Sat, Jul 27, 2024
Whatsapp

Sidhu Musewala Murder: आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर NIA ने कसा शिकंजा

पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर शिकंजा कसता जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने अब गैंगस्टर की प्रॉपर्टी सीज करने की तैयारी कर ली है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Shivesh jha -- March 07th 2023 04:34 PM
Sidhu Musewala Murder: आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर NIA ने कसा शिकंजा

Sidhu Musewala Murder: आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर NIA ने कसा शिकंजा

पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर शिकंजा कसता जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने अब गैंगस्टर की प्रॉपर्टी सीज करने की तैयारी कर ली है।

इतना ही नहीं, सोनीपत और दिल्ली में काला जठेड़ी और उसके गुर्गों से जुड़ी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। लॉरेंस बिश्नोई के बमबीहा गैंग पर जांच एजेंसी बड़ी कार्रवाई करेगी।


एनआईए ने कहा कि इनमें से कई अपराधों की साजिश रचने के षडयंत्रकर्ता पाकिस्तान और कनाडा में बैठे थे और सिंडिकेट के कुछ सरगना ने जेलों से ही वारदातों की साजिश बनाई थी।

बयान में कहा गया कि कुर्क की गई संपत्तियां ‘आतंकवाद की आय’ के तहत पाई गई और इन संपत्तियों का इस्तेमाल आतंकी साजिश रचने और अपराधों को अंजाम देने में किया गया था।

बता दें कि एनआईए ने बिश्नोई को 23 नवंबर को गिरफ्तार किया था। वह बठिंडा जेल में बंद था। इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने 4 मार्च को कहा था कि जबरन वसूली और हत्या जैसे संगठित अपराधों में शामिल उत्तर भारत के अपराधियों के खिलाफ जारी जांच के तहत पांच संपत्तियों को कुर्क किया गया है।

बयान के अनुसार पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली एनसीआर में गैंगस्टर और उनके सहयोगियों से जुड़े 76 स्थानों पर एजेंसी द्वारा फरवरी में की गई छापेमारी के मद्देनजर ये कुर्की और जब्ती की गई है।

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK