Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था हरियाणा पुलिस का एसपीओ, सड़क हादसे में हुई मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- June 03rd 2022 05:08 PM -- Updated: June 03rd 2022 05:13 PM
बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था हरियाणा पुलिस का एसपीओ, सड़क हादसे में हुई मौत

बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था हरियाणा पुलिस का एसपीओ, सड़क हादसे में हुई मौत

रोहतक/सुरेंद्र सिंह: जिले के गांव काहनोर के पास कलानौर से बेरी रोड़ पर एक तेज रफ्तार पिक अप ने एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार हरियाणा पुलिस के एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एसपीओ की पहचान सीताराम निवासी लाहली गांव के रूप में हुई है। मृतक सीता राम अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव लाहली से ड्यूटी पर जा रहा था। मृतक सीता राम झज्जर जिले में तैनात था। वह सुबह ड्यूटी के लिए बाइक पर निकला था। रास्ते में पिक अप ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक उछल कर सड़क से बाहर जा गिरा। बाइक उड़ती हुई सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई। मौके पर ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।


कलानौर थाने की पुलिस को जैसे ही इस सड़क हादसे के बारे में पता चला तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर जाकर घटनास्थल पर छानबीन भी की साथ ही पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।


वहीं अज्ञात पिक अप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एसएचओ रमेश कुमार ने बताया की हमे आज सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि एक पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार सीताराम एसपीओ की मौत हो गई। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK