Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया ये रिजल्ट

Written by  Arvind Kumar -- March 16th 2019 12:47 PM -- Updated: March 16th 2019 12:58 PM
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया ये रिजल्ट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया ये रिजल्ट

भिवानी। (कृष्ण सिंह) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर-नवीन पाठ्यक्रम) एवं प्रवेश वर्ष 2016 के द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर-पुराना पाठ्यक्रम) परीक्षा जनवरी-2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम छात्र-अध्यापक बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in व मोबाईल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं। [caption id="attachment_270370" align="aligncenter" width="700"]Haryana Education Board यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in व मोबाईल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं[/caption] बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, एच.सी.एस. ने संयुक्त रूप से बताया कि वार्षिक प्रणाली के तहत डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 32.96 रही है। इस परीक्षा में कुल 8587 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 5076 छात्राओं में से 1901 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 37.45 रही है तथा 3511 छात्रों में से 929 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 26.46 रही है। उन्होंने यह भी बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षा में शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 35.77 रही, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 32.26 रही है। [caption id="attachment_270369" align="aligncenter" width="700"]Haryana Education Board बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, एच.सी.एस. ने दी रिजल्ट घोषित होने की जानकारी[/caption] बोर्ड सचिव ने बताया कि वार्षिक प्रणाली के तहत डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2016 के द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 32.64 रही है। इस परीक्षा में कुल 4136 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 2885 छात्राओं में से 975 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 33.80 रही है तथा 1251 छात्रों में से 375 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 29.98 रही है। उन्होंने यह भी बताया कि डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षा में शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 37.85 रही, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 31.37 रही है। यह भी पढ़ेंनकलचियों पर बोर्ड की पैनी नजर, 12 मार्च तक 1359 मामले पकड़े


Top News view more...

Latest News view more...