Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हरियाणा पुलिस के जांबाजो ने बचाई डूब रही महिला की जान, डीजीपी ने दिया इनाम

Written by  Arvind Kumar -- January 06th 2020 04:45 PM
हरियाणा पुलिस के जांबाजो ने बचाई डूब रही महिला की जान, डीजीपी ने दिया इनाम

हरियाणा पुलिस के जांबाजो ने बचाई डूब रही महिला की जान, डीजीपी ने दिया इनाम

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने फरीदाबाद जिले में नहर में डूब रही एक महिला को बचाने वाले एएसआई शमशेर सिंह और होमगार्ड देवेंद्र को 10,000-10000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस कर्मियों को उनके अदम्य साहस के लिए बधाई देते हुए डीजीपी ने कहा कि हमारे जवानों ने ठिठुरती सर्दी में अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे को सार्थक किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के बहादुर जवानों ने हमेशा अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की रक्षा की है। [caption id="attachment_376689" align="aligncenter" width="700"]Haryanas two Policeman saves drowning woman, DGP gives reward हरियाणा पुलिस के जांबाजो ने बचाई डूब रही महिला की जान, डीजीपी ने दिया इनाम[/caption] हाल ही में वर्ष 2019 में, हरियाणा के जांबाज पुलिस अफसर एसीपी, फरीदाबाद मोजी राम ने अपनी जान की परवाह किए बिना यमुना में छलांग लगाकर एक युवक को डूबने से बचाया। इसी प्रकार, कांस्टेबल नरेंद्र ने भी ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए पानीपत जिले में नहर में डूब रही एक महिला की जान बचाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने अपने समर्पण, साहस और बहादुरी के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यह भी पढ़ें: गिल्ली डंडा खेलने के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो युवकों को पीट-पीटकर किया लहूलुहान इस संबंध में आगे जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एएसआई शमशेर सिंह और होमगार्ड देवेंद्र दोनों फरीदाबाद में बीपीटीपी पुल के पास नियमित गश्त ड्यूटी पर थे। इस दौरान एक महिला जो ऑटो से उतरी और तेजी से कदम बढ़ाते हुए नहर के पुल पर पहुंच गई तथा नहर में छलांग लगा दी। दोनों पुलिसकर्मीं बिना समय गवाएं उसे बचाने के लिए नहर में कूद पडे़। उन्होंने बड़ी मुश्किल से महिला को बाहर निकाला और बेहोश पाए जाने पर उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एएसआई शमशेर सिंह और होमगार्ड देवेंद्र के इस जज्बे को देखकर पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के.के. राव ने भी 5000-5000 रुपये का इनाम और सर्टिफिकेट देते हुए बधाई दी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...