Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

NEET PG exam 2022: स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 से 8 सप्ताह के लिए टाली नीट परीक्षा, जल्द जारी होगी नई डेट

Written by  Vinod Kumar -- February 04th 2022 11:00 AM -- Updated: February 04th 2022 11:37 AM
NEET PG exam 2022: स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 से 8 सप्ताह के लिए टाली नीट परीक्षा, जल्द जारी होगी नई डेट

NEET PG exam 2022: स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 से 8 सप्ताह के लिए टाली नीट परीक्षा, जल्द जारी होगी नई डेट

NEET PG exam 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा 2022 को टाल दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस परीक्षा को 6 से 8 सप्ताह के लिए टाल दिया है। ये परीक्षा 12 मार्च को होनी थी। जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। छात्रों की मांग थी कि कोरोना के समय नीट पीजी परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए। इसे लेकर उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी। याचिका में यह दावा किया गया है की MBBS पास स्टूडेंट्स कोविड-19 के चलते अपनी इंटर्नशिप पीरियड पूरा नहीं कर पाए हैं, जिसके कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके साथ ही जूनियर डॉक्टर नीट पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET PG Counselling 2021) की तारीख के साथ हो रहे टकराव के कारण नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam 2022) को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। नीट पीजी परीक्षा 12 मार्च को रखी गई थी, जबकि काउंसलिंग प्रक्रिया 16 मार्च को संपन्न होनी है।  

बता दें कि कोविड-19 के कारण नीट पीजी 2021 परीक्षा के लिए छात्रों को इंतजार करना पड़ा था। इसके अलावा नीट में आरक्षित श्रेणी के सीट आवंटन को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था। ये मामला हल होने के बाद ही नीट पीजी 2021 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया गया था। लेकिन काउंसलिंग शेड्यूल का टकराव नीट पीजी 2022 परीक्षा की तिथि से हो रहा था। जिसका जूनियर डॉक्टर विरोध कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि पिछले वर्ष यानी 2021 की नीट पीजी काउंसलिंग की डेट्स इस वर्ष की परीक्षा की डेट के साथ क्लैश हो रही है। ऐसे में आगामी परीक्षा को स्‍थगित किया जाना चाहिए। छात्रों ने सोशल मीडिया पर इसकी मांग उठाई और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से लगातार गुहार लगाई कि इस मामले में जल्‍द कोई निर्णय लें। इसके लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की जिसपर विचार के लिए कोर्ट ने स्‍वीकृति भी दे दी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने अब छात्रों की मांगों को जायज़ मानते हुए परीक्षा 6-8 सप्‍ताह के लिए स्‍थगित कर दी है। मंत्रालय ने माना है कि एग्‍जाम डेट पिछले सेशन की काउंसलिंग डेट्स से क्लैश हो रही हैं जिससे छात्रों को नुकसान हो सकता है। नई एग्‍जाम डेट्स की घोषणा जल्‍द की जाएगी।   नीट पीजी परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जनवरी, 2022 से शुरू हुई थी , जो कि 4 फरवरी को रात 11:55 बजे तक चलेगी।इसलिए जिन भी उम्मीदवारों ने भी अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है।वो वक्त रहते आवेदन कर दें।

Top News view more...

Latest News view more...