Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

करीब 35 लाख की 350 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार युवक काबू

Written by  Arvind Kumar -- September 06th 2020 09:34 AM
करीब 35 लाख की 350 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार युवक काबू

करीब 35 लाख की 350 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार युवक काबू

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस सिरसा द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम ने करीब 35 लाख रुपये की 350 ग्राम हेरोइन के साथ युवक को काबू कर बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डी.सी कालोनी, बरनाला रोड, सिरसा क्षेत्र से एक युवक को करीब 35 लाख रुपये की 350 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र राम अवतार निवासी जवाहर नगर, आदमपुर मंडी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सप्लायर समेत दो लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। Heroin worth Rs 35 lakh seized in Sirsa Haryana Police उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान शहर के बरनाला रोड स्थित डी.सी. कालोनी क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर कार को मोड़कर वापस भागने लगा तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 350 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्रारंम्भिक पूछताछ में पता चला है कि यह हेरोइन आरोपी द्वारा पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है। डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जिला के डिंग व सिविल लाईन थाना में दो मामले पहले ही दर्ज हैं। पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...