हरियाणा में खूंखार अपराधियों के लिए बनेगी हाईटेक जेल, स्पेशल फोर्स करेंगी सुरक्षा
हिसार/संदीप सैनी: बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए आयोजित पंचायत में भाग लेने के लिए बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला हिसार पहुंचे। यहां उन्होंने उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित समस्याएं सुनीं और उसके बाद हिसार में जेल का दौरा किया।
पत्रकारों से बातचीत में रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार खूंखार अपराधियों को रखने के लिए एक नई जेल बना रही है। इस जेल में सुरक्षा के बहुत कड़े प्रबंध होंगे और पुलिस के बजाए स्पेशल फोर्स जेल की रक्षा करेंगी। ये जेल पूरे देश के लिए एक मिसाल साबित होगी। इस जेल का निर्माण हरियाणा के रोहतक जिला में किया जायेगा। इसके साथ ही प्रदेश में तीन नई जेल बनायी जा रही हैं और साथ ही हिसार की एक जेल को शहर से शिफ्ट करके शहर से बाहर ले जाया जायेगा।
चौटाला ने कहा कि अब जेलों के सिस्टम को सुधारा जा रहा है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सभी प्रकार की टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी है। कैदियों को परिजनों से टेलीफोन पर बात करने के लिए तय समय को 5 से 10 मिनट कर दिया गया है। इसके अलावा जेल वॉर्डन को प्रोमोशन दी गयी है और साथ ही जेलों के नाम भी बदलने की योजना पर काम चल रहा है। रेप व मर्डर के जुर्म में सजा काट रहे बाबा राम रहीम की फरलो पर उन्होंने कहा कि ये सब नियम व कानून के दायरे में किया गया। एक कैदी का अधिकार होता है कि उसे फरलो मिले।
बिजली मंत्री ने कहा कि आने वाली गर्मी के लिए प्रदेश में बिजली को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आये, इसके लिए सरकार ने पहले से तैयारी कर ली है। इस मौके पर मंत्री रणजीत चौटाला ने ये भी बताया कि उनके मंत्री बनने के बाद बिजली निगमों का घाटा कम हुआ और बिजली वितरण प्रणाली में काफी सुधार हुआ है। 24 घंटे बिजली वाले गांवों की संख्या बढ़ रही है और ट्यूबवेल कनेक्शन आबंटन भी बढ़ा है।