Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

हिमाचल ने रचा इतिहास, 5 बार की चैंपियन तमिलनाडु को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी पर किया कब्जा

Written by  Vinod Kumar -- December 26th 2021 05:51 PM -- Updated: December 27th 2021 11:28 AM
हिमाचल ने रचा इतिहास, 5 बार की चैंपियन तमिलनाडु को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी पर किया कब्जा

हिमाचल ने रचा इतिहास, 5 बार की चैंपियन तमिलनाडु को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी पर किया कब्जा

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश ने इतिहास रचते हुए पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। हिमाचल ने पांच बार की चैंपियन तमिलनाडु को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरे तमिलनाडु की शुरूआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज बाबा अपराजित और जगदीशन 2 और 9 रन बनाकर आउट हो गए। [caption id="attachment_561762" align="alignnone" width="300"]जीत के बाद मैदान में जश्न मनाती हिमाचल की टीम दिनेश कार्तिक ने इंद्रजीत के साथ निभाई दोहरी शतकीय साझेदारी[/caption] इसके बाद साई किशोर और मुरुगन भी कुछ खास नहीं कर पाए। एक समय तमिलनाडु का स्कोर 40 रन पर चार विकेट था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे इंद्रजीत ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 202 रन की सांझेदारी की। नीचले क्रम में शाहरुख खान ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 42 रन बनाए। तमिलनाडू की पारी 314 रन पर खत्म हुई। पंकज जायसवाल ने 4, कप्तान ऋषि धवन ने तीन और विनय गुलेटिया, सिद्धार्थ शर्मा, दिग्विजय रांगी को एक-एक विकेट मिला।  

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम को ओपनर शुभम अरोड़ा और प्रशांत चोपड़ा ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। 60 रन के स्कोर पर प्रशांत चोपड़ा साईं किशोर का शिकार हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दिग्विजय रांगी खाता खोले बिना हुए आउट हो गए। चौथे नंबर पर आए निखिल गांगटा ने कुछ हाथ खोलने की कोशिश की, लेकिन 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।   इसी बीच ओपनर शुभम अरोड़ा ने अपना शानदार खेल जारी रखा। उन्होंने अमित कुमार के साथ खेल को आगे बढ़ाते हुए 148 रन की सांझेदारी की। अमित कुमार 74 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान ऋषि धवन ने 23 गेंदों में 43 रन ठोक दिए। हिमाचल ने 47.3 ओवर में चार विकेट पर 299 रन बना लिए थे। इसके बाद खराब रोशनी के चलते अंपायरों ने मैच का नतीजा विजेडी नियम (वी जयदेवन नियम) से दिया। [caption id="attachment_561760" align="alignnone" width="300"] जीत के बाद मैदान में जश्न मनाती हिमाचल की टीम[/caption] इस नियम के मुताबिक मैच में आगे चल रही टीम को विजेता घोषित किया जाता है। कई पैमानों पर इसके स्कोर कैलकुलेट किए जाते हैं। वनडे और टी-20 मैचों में ही सिर्फ इस नियम का इस्तेमाल होता है। इस नियम के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश मैच में आगे चल रही थी, तो अंपायरों ने उन्हें विजेता घोषित किया। हिमाचल के ओपनर शुभम अरोड़ा नाबाद 136 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। [caption id="attachment_561761" align="alignnone" width="300"] Himachal Pradesh Tamil Nadu vijay hazare trophy 2021 जीत के बाद मैदान में जश्न मनाती हिमाचल की टीम[/caption]

Top News view more...

Latest News view more...