ब्यूरो: पानीपत के सिवाह गांव स्थित जिला जेल में एक कैदी ने खुदकुशी कर ली है. मृतक कैदी का नाम प्रिंस उर्फ बोरिया बताया जा रहा है और उसकी उम्र तकरीबन 31 साल है. मिली जानकारी के मुताबिक जेल की खिड़की पर फंदा लगाकर कैदी ने खुदकुशी की है.
आपको बता दें कि मृतक कैदी एक हत्या के आरोप में पिछले कुछ समय से जेल में बंद था. वर्ष 2022 में उसने अपने भाई की कैंची घोंपकर हत्या की थी.
इस बीच जैसे ही कैदी की खुदकुशी की खबर मिली जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डॉक्टरों ने कैदी की जांच की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है.