Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

air india विमान के इंजन में लगी आग, UAE में एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

एअर इंडिया एक्सप्रेस (AIR INDIA) फ्लाइट के इंजन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। पायलट ने हालांकि प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करवा दी। इसके बाद यात्रियों की जान में जान आई। एयर इंडिया की ये फ्लाइट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी से केरल के कालीकट एयरपोर्ट आ रही थी।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 03rd 2023 12:17 PM
air india विमान के इंजन में लगी आग, UAE में एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

air india विमान के इंजन में लगी आग, UAE में एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

एअर इंडिया एक्सप्रेस (AIR INDIA) फ्लाइट के इंजन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। पायलट ने हालांकि प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करवा दी। इसके बाद यात्रियों की जान में जान आई। एयर इंडिया की ये फ्लाइट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी से केरल के कालीकट एयरपोर्ट आ रही थी।  

जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइंट संख्या IX348 ने अबू धाबी एयरपोर्ट से केरल के कालीकट एयरपोर्ट के लिए टेकऑफ किया था। इस विमान में 184 यात्री सवार थे। इसी बीच फ्लाइट के एक इंजन-1 में अचानक आग लग गई थी और पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए प्लेन को दोबारा अबू धाबी एयरपोर्ट की तरफ मोड़कर इसे लैंड करवाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इस तरह से बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने से पहले पायलट ने इस खराबी को नोटिस नहीं किया था। 


आग लगने के बाद ही पायलट को वापस लौटने का निर्देश दिया गया था। डीजीसीए ने भी मामले का संज्ञान लिया है। DGCA  की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 विमान VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) उड़ान के दौरान 1000 फीट पर था। इसी दौरान इंजन-1 में आग लग गई थी। इसके बाद विमान वापस लौट गया।

पिछले साल 14 सितंबर को भी मस्कट हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक इंजन से धुआं निकलते हुए देखा गया था। 30 जनवरी को भी शारजाह से आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में रविवार की रात तकनीकी खराब आ गई थी। कोचीन हवाई अड्डे पर इसकी सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई थी। विमानों में हो रही इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK