Mon, Jan 20, 2025
Whatsapp

Elvish Yadav Reaction: सांप तस्करी मामले में एल्विश यादव का रिएक्शन, वीडियो शेयर कर कही ये बात

सांपों की तस्करी मामले में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपनी सफाई में एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो में कहा कि जितने भी आरोप मेरे पर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं। सारे फेक हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- November 03rd 2023 01:46 PM
Elvish Yadav Reaction: सांप तस्करी मामले में एल्विश यादव का रिएक्शन, वीडियो शेयर कर कही ये बात

Elvish Yadav Reaction: सांप तस्करी मामले में एल्विश यादव का रिएक्शन, वीडियो शेयर कर कही ये बात

ब्यूरो: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाया है। इस मामले पर अब एल्विश यादव का रिएक्शन सामने आया है।

एल्विश ने शेयर किया वीडियो

एल्विश ने वीडियो शेयर करके अपनी बात कही है। एल्विश ने वीडियो में कहा-  मैंने सुबह देखा कि मेरे खिलाफ कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है। मीडिया में हर जगह हो रहा है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए हैं। ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे पर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं। सारे फेक हैं। जितने भी आरोप उन पर लगे हैं वो फेक हैं इनमें एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है। 


पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयारः एल्विश

एल्विश ने आगे कहा कि मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मैं सीएम योगी और यूपी पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। 

एल्विश ने मीडिया से किया ये अनुरोध 

साथ में एल्विश ने मीडिया से अनुरोध किया है कि जब तक आपके पास कोई ठोस सबूत न मिले, तब तक कृपा करके मेरा नाम बदनाम न करें। साथ में कहा कि जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसा मेरा कोई लेना देना नहीं।

बता दें आज यानी शुक्रवार को बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के खिलाफ सांपों की तस्करी करने का आरोप लगा है। इस आरोप में सेक्टर 49 के थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में नोएडा से 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK