आगे-आगे जा रहा था ट्रक, तभी पीछे से आ रही बस का बिगड़ा बैलेंस और फिर...
ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग बुरीत रह से जख्मी भी हुए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये हादसा कन्नौज जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रैस वे पर हुआ। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
आगे जा रहे ट्रक को बस ने मारी टक्कर
आगरा-लखनऊ एक्सप्रैस वे पर थाना तालग्राम मुसाफिर के पास ही बस और ट्रक में ये टक्कर हुई है। बिहार जा रही स्लीपर बस के आगे एक ट्रक जा रहा था और इसी बीच बस का बैलेंस बिगड़ा और बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 12 यात्री हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
5 की हालत नाजुक
सभी 12 घायल यात्रियों को कन्नौज में ही मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 5 घायल मरीजों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
- PTC NEWS