Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, 9 बजे तक हुआ 5.71 फीसदी मतदान
ब्यूरोः छत्तीसगढ़ विधानसभा की 70 सीटों पर दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 9 बजे तक 5.71 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी
बता दें छत्तीसगढ़ में राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के 9 मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। विशिष्ट क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा।
5.71% voter turnout recorded till 9 am in the second phase of voting in Chhattisgarh and 11.13% in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/O8kjIrIlyf — ANI (@ANI) November 17, 2023
छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर हो रही वोटिंग
चुनाव अधिकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिसके लिए कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदाताओं की संख्या 1,63,14,479 है।
चुनावी रण में इन पार्टियों के उम्मीदवार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों के 70-70 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के 44, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 62 और हमार राज पार्टी के 33 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं, जिनके क्रमशः 43 और 26 उम्मीदवार मैदान में हैं।
"Vote for the betterment of Chhattisgarh" says Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel
Read @ANI Story | https://t.co/w5R4IxAM2S#BhupeshBaghel #Chattisgarhelection2023 pic.twitter.com/gdbrLLWw7u — ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2023
सीएम बघेल ने जनता से वोट करने की अपील
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य की बची हुई 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा. कृपया वोट करने के लिए अपने घरों से निकलें. छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें।
- PTC NEWS