Tue, May 30, 2023
Whatsapp

G20 Meeting in Kashmir: चीन ने बैठक के लिए कश्मीर आने से किया इंकार, दी ये वजह

ब्यूरो: 22 से 24 मई तक श्रीनगर में तीसरी G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी. भारत इसकी मेजबानी करने वाला है. लेकिन पहले पाकिस्तान और अब चीन ने जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी-20 की बैठक का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है.

Written by  Shagun Kochhar -- May 21st 2023 12:32 PM
G20 Meeting in Kashmir: चीन ने बैठक के लिए कश्मीर आने से किया इंकार, दी ये वजह

G20 Meeting in Kashmir: चीन ने बैठक के लिए कश्मीर आने से किया इंकार, दी ये वजह

ब्यूरो: 22 से 24 मई तक श्रीनगर में तीसरी G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी. भारत इसकी मेजबानी करने वाला है. लेकिन पहले पाकिस्तान और अब चीन ने जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी-20 की बैठक का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है.



चीन से जी-20 की बैठक में शामिल होने से किया इंकार

जानकारी के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि चीन श्रीनगर में तीसरी G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं होगा. वजह बताते हुए प्रवक्ता ने कहा कि चीन जी 20 बैठक किसी भी 'विवादित' क्षेत्र में आयोजित किए जाने का विरोध करता है. वहीं भारत ने चीन के इस विरोध पर आपत्ति जताई है. भारत की तरफ से जवाब में कहा गया है कि वो अपने किसी भी क्षेत्र में बैठक करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है.


बता दें, तुर्की और सऊदी अरब ने भी अभी तक श्रीनगर में होने वाले कार्यक्रम के लिए रजिस्टर नहीं करवाया है. तो इनके भी बैठक में शामिल होने की फिलहाल संभावना नहीं है. श्रीनगर में शिखर सम्मेलन में लगभग 60 जी 20 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है, वहीं चीन के विरोध से पहले बैठक में 100 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद थी.

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...