Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

Amit Shah's Amritsar Visit :पंजाब और हरियाणा के CM ने बैठक में गृह मंत्री और अन्य मंत्रियों के सामने इन मुद्दों पर की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान वह अमृतसर पहुंचे हैं। अपनी अमृतसर यात्रा के दौरान उन्होंने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक की अध्यक्षता की।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- September 26th 2023 05:25 PM
Amit Shah's Amritsar Visit :पंजाब और हरियाणा के CM ने बैठक में गृह मंत्री और अन्य मंत्रियों के सामने इन मुद्दों पर की बात

Amit Shah's Amritsar Visit :पंजाब और हरियाणा के CM ने बैठक में गृह मंत्री और अन्य मंत्रियों के सामने इन मुद्दों पर की बात

ब्यूरो : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान वह अमृतसर पहुंचे हैं। अपनी अमृतसर यात्रा के दौरान उन्होंने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक की अध्यक्षता की।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अमृतसर में नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की और इस बैठक में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और लद्दाख के मुख्यमंत्री शामिल हुए. और दो वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए। इस मुलाकात के दौरान पंजाब के सीएम ने इन मुद्दों पर बात की। 


चंडीगढ़ को पंजाब की राजधानी बनाने का मुद्दा उठाया गया

पंजाब के गांवों को उजाड़कर चंडीगढ़ बनाया गया है

चंडीगढ़ को पंजाब की राजधानी के रूप में अपग्रेड किया जाना चाहिए

बैठक में एसवाईएल के मुद्दे पर चर्चा हुई

हमारे पास किसी भी राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है

इस मामले से राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है

वर्तमान स्थिति में उपलब्ध जल का आकलन कराया जाय

मुख्यमंत्री पंजाब ने अर्धसैनिक बलों को लेकर की चर्चा

पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, इसमें कानून व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है.'

अर्धसैनिक बलों की तैनाती के लिए भी हमसे पैसे लिये जाते हैं.

फीस केवल उसी राज्य से ली जाती है जिसके बेटे सेना में शहीद हुए हों।

पंजाब को अर्धसैनिक बलों के इस खर्च से मुक्त कराने की मांग

बैठक में मुख्यमंत्री ने हरियाणा-राजस्थान की तारीफ की

बैठक में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद का मुद्दा उठाया गया.

हाल ही में आई बाढ़ से 16 जिलों को नुकसान हुआ है.

पानी की भीख माँगने वाले अभागे राज्यों ने मुँह मोड़ लिया

हालाँकि वे पानी माँगते हैं, लेकिन बाढ़ के दौरान वे पानी लेने को तैयार नहीं थे।

हमारे पास बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए धन है।

फंड जारी करने के नियमों में बदलाव किया जाए

मैं इस कठिन समय में अपने लोगों की मदद करना चाहता हूं

फर्जी ट्रैवल एजेंटों के मुद्दे पर भी चर्चा की गई

कुछ एजेंट लोगों को पर्यटक वीज़ा पर काम करने के लिए बाहर भेजते हैं। जिससे निर्दोष लोग वहां फंस जाते हैं।

ऐसे ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण अनिवार्य है।

फर्जी एजेंटों की गतिविधियों पर संयुक्त रूप से निगरानी रखने की जरूरत.

भारतीय आव्रजन अधिनियम को सख्ती से लागू करने की जरूरत.

जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी को अधिक अधिकार देने की जरूरत. 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उत्तर क्षेत्र परिषद में संबोधन 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का आभार एवं अभिनंदन 

आपकी उपस्थिति राज्यों एवं समग्र राष्ट्र की खुशहाली एवं समिति के लिए मिलकर काम करने के संकल्प को दर्शाती है

परिवार पहचान पत्र नमक हरियाणा ने शुरू की एक प्रगतिशील योजना 

चजिसके माध्यम से रियल टाइम डाटा के साथ-साथ पारदर्शिता और समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ सरकार कर रही है सुनिश्चित 

हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई आयुष्मान योजना का किया विस्तार

21 नवंबर 2022 को चिरायु योजना के माध्यम से अंत्योदय परिवारों तक आयुष्मान भारत योजना का विस्तार किया सुनिश्चित 

20 सितंबर 2023 तक इस योजना के तहत 5689986 कार्ड बनाए गए 

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और चिरायु योजना दोनों को मिलाकर कुल 85 लाख से अधिक कार्य किए गए जारी

180000 से 3 लाख तक के वार्षिक आय वाले परिवारों को भी ₹1500 के प्रीमियर के साथ इस योजना का लाभ शुरू किया 

हरियाणा में केंद्र गृहमंत्री के सामने उठाया समान बंटवारे का मुद्दा

हरियाणा हमेशा न्याय संगत जल बंटवारे का रहा है समर्थक

बीबीएमबी के मुद्दों पर विचार करते हुए हमें धूलकोट बीबीएमबी सबस्टेशन की स्थिति पर भी देना होगा ध्यान

वर्तमान में मरम्मत के कार्यों की कार्यान्वयन देरी से यह सब स्टेशन हो रहा है प्रभावित

हम सभी राज्यों को हथिनीकुंड पर एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में बांध के प्रस्ताव पर करना चाहिए विचार 

SYL के निर्माण पर पंजाब लगातार कर रहा है भ्रमित

SYL का निर्माण न करने पर पंजाब का लगातार कहना है कि पानी की उपलब्धता कम हो गई है लेकिन नहर का निर्माण और पानी की उपलब्धता दो अलग-अलग मुद्दे

रावि, सतलुज और ब्यास के पानी का अधिशेष बिना चैनल वाला पानी पाकिस्तान में जाता है

पंजाब की तरफ पानी कै अपव्यय होकर जा रहा है पाकिस्तान

पिछले 10 वर्षों में सतलुज के पानी का औसतन 1.68 एमएफ और रवि, व्यास के पानी का  0.58 एमएफ पाकिस्तान की तरफ गया

इस राष्ट्रीय अपव्यय के सदुपयोग के लिए SYL का निर्माण जरूरी 

भाखड़ा बांध से हरियाणा के लिए केवल एक कैरियर चैनल यानी 61 किलोमीटर लंबा नांगल हाइडल चैनल है जो 68 वर्ष पुराना

किसी भी आपत दुर्घटना होने की स्थिति में हरियाणा में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी ऐसे में SYL वैकल्पिक चैनल का काम भी करेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शुरू की

 दिल्ली विश्वविद्यालय हरियाणा में अपना परिसर बना रही है इसके अलावा राज्य में आईआईटी दिल्ली का कैंपस बन रहा है


पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा का हिस्सा पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 के तहत किया गया था प्रदान

हरियाणा के तीन जिलों पंचकुला अंबाला और यमुनानगर के कॉलेज के साथ साथ पंजाब के रोपण और मोहाली जिलों के कॉलेज को भी को भी पंजाब विश्वविद्यालय से जोड़ना चाहिए

हरियाणा में हमने खेल और खिलाड़ियों को अनेक सुविधाएं और प्रोत्साहन देने का किया काम

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK