Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

गुरुग्राम में युवती पर जानलेवा हमला, 112 पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत होकर मौके पर पहुंचने के आरोप

साइबर सिटी के बलदेव नगर में युवती पर हेलमेट से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात कल देर रात बलदेव नगर इलाके की है। वहीं, वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर बुलाया। 112 नंबर पीसीआर से मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी शराब के नशे में धुत्त थे।

Written by  Vinod Kumar -- January 06th 2023 04:51 PM
गुरुग्राम में युवती पर जानलेवा हमला, 112 पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत होकर मौके पर पहुंचने के आरोप

गुरुग्राम में युवती पर जानलेवा हमला, 112 पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत होकर मौके पर पहुंचने के आरोप

गुरुग्राम/नीरज वशिष्ठ: साइबर सिटी के बलदेव नगर में युवती पर हेलमेट से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात कल देर रात बलदेव नगर इलाके की है। ड्यूटी के बाद ऑटो से घर लौटी युवती के साथ शराब के नशे में धुत्त एक शख्स जबरन उसे बाइक पर बिठाने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसपर बाइक के हेलमेट से जानलेवा हमला कर दिया। 

आरोपी ने युवती के सिर पर हेलमेट से एक के बाद एक कई वार किए। हमले में पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद पीड़िता को घयाल हालात में सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में युवती के सिर में 20 से ज्यादा टांके लगे हैं। वारदात के बाद से पीड़िता बेहद डरी हुई है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी युवक कई दिनों से उसे परेशान करता आ रहा है। उसने बार बार इसे अनदेखा किया था। कल ऑफिस से घर लौटने के बाद आरोपी ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया।  


वहीं, वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर बुलाया। 112 नंबर पीसीआर से मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी शराब के नशे में धुत्त थे। वारदात के बाद जिस पीड़िता को सेवा, सुरक्षा और सहयोग की दरकार थी उन्हीं सुरक्षा प्रहरियों ने पीड़िता की बहन मां और स्थानीय लोगों से बदतमीजी करनी शुरू कर दी। पीड़िता की बहन ने कहा कि पुलिस कर्मी सिविल अस्पताल में भी पीड़िता को सहयोग और सुरक्षित माहौल देने की बजाय समझौते का दबाव बना रहे थे। 

स्थानीय लोगों ने नाम ना उजागर करने की शर्त पर कहा कि आरोपी युवक पहले शराब की अवैध तस्करी करता था, इसलिए पुलिस आरोपी का पक्ष ले रही है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...