Mon, Jul 14, 2025
Whatsapp

Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, कुछ दिन पहले पड़ी थी ED की रेड

दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया है। राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री के पद पर थे।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- April 10th 2024 06:16 PM
Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, कुछ दिन पहले पड़ी थी ED की रेड

Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, कुछ दिन पहले पड़ी थी ED की रेड

ब्यूरोः दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया है। राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री के पद पर थे। हाल ही में राजकुमार आनंद के घर ED की रेड पड़ी थी। अब उन्होंने आम आदमी पार्टी और मंत्री पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि साल 2020 में राजकुमार आनंद आम आदमी पार्टी के टिकट पर पटेल नगर से विधायक बने थे।

पार्टी से इस्तीफा देते हुए मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने कहा कि मैं दिल्ली सरकार में मंत्री हूं और मेरे पास सात पोर्टफोलियो हैं, लेकिन आज मैं बहुत व्यथित हूं और अपना दुख बांट रहा हूं। मैं राजनीति में तब आया था जब अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा। हालांकि, आज बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि राजनीति तो नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गया।

राजकुमार आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था, लेकिन आज यह पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है। मैं अब इस पार्टी, इस सरकार और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK