Tue, Sep 26, 2023
Whatsapp

Haryana: मजदूर के खाते में 200 करोड़: हरियाणा पुलिस ने तोड़ी चुप्पी, मामले में आया नया मोड़

हरियाणा में चरखीदादरी के मजदूर विक्रम के खाते में 200 करोड़ होने में नया मोड़ आ गया है। अब मामले में हरियाणा पुलिस ने चुप्पी तोड़ी है।

Written by  Rahul Rana -- September 06th 2023 06:03 PM -- Updated: September 07th 2023 01:05 PM
Haryana: मजदूर के खाते में 200 करोड़: हरियाणा पुलिस ने तोड़ी चुप्पी, मामले में आया नया मोड़

Haryana: मजदूर के खाते में 200 करोड़: हरियाणा पुलिस ने तोड़ी चुप्पी, मामले में आया नया मोड़

चरखी दादरी: हरियाणा में चरखीदादरी के मजदूर विक्रम के खाते में 200 करोड़ होने में नया मोड़ आ गया है। अब मामले में हरियाणा पुलिस ने चुप्पी तोड़ी है। चरखीदादरी पुलिस का कहना है कि मजदूर के खाते में उत्तर प्रदेश के ज्वेलर से अंगूठी खरीदने के नाम पर 60 हजार रुपए का फ्रॉड किया गया। इसीलिए UP पुलिस पूछताछ करने आई थी।

वहीं दूसरी तरफ मजदूर के खाते में करोड़ों की रकम के दावे के बाद संबंधित बैंक के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। वहीं गुजरात पुलिस की तरफ से अकाउंट फ्रीज कराने को लेकर भी कोई बयान नहीं दिया गया है। 


उत्तर प्रदेश के जालौन निवासी संजय सोनी ज्वेलर हैं। उन्होंने UP पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि फरवरी में उनकी किसी से बात हुई थी। उससे अंगूठी खरीदने को लेकर सौदा हुआ। इसके बाद एक बैंक खाते में 60 हजार रुपए डलवा लिए गए। हालांकि उन्हें अंगूठी नहीं भेजी गई। मोबाइल नंबर से फ्रॉड करने की शिकायत पुलिस को दर्ज करा दी।

ज्वेलर संजय सोनी की शिकायत के बाद UP पुलिस ने बैंक अकाउंट की जांच की। जिसमें बैंक से रिकॉर्ड निकलवाने पर पता चला कि वह आधार कार्ड पर खोला गया है। यह आधार कार्ड मजदूर विक्रम का है। उसमें दिए एड्रेस के आधार पर UP पुलिस यहां पूछताछ करने पहुंची। मजदूर विक्रम का कहना है कि पटौदी की एक कंपनी ने उसे नौकरी पर रख खाता खुलवाने के लिए डॉक्यूमेंट लिए थे। हालांकि बाद में उसे कहा कि खाता रद्द हो गया। उसे शक है कि यही वह खाता है। 


इससे पहले यह था सारा मामला 

आठवीं पास श्रमिक के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए आए हैं। एक तरफ पैसे बैंक खाते में आने की जानकारी मिली तो जहां श्रमिक के होश उड़ गए तो वहीं पूरा परिवार भी अचंभित है कि किसने व क्यों इतनी राशि डाली है। यूपी पुलिस जब श्रमिक विक्रम के गांव बेरला में पहुंची तो उनको बैंक खाते में पैसे आने की जानकारी मिली। हालांकि पूरा परिवार भय के साये में है और फ्रॉड का अंदेशा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस संबंध में जहां श्रमिक ने पीएम, सीएम, डीजीपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट कर जानकारी दी। वहीं आनलाइन एफआईआर करते हुए पुलिस अधिकारियों को मेल पर भेजी है। 

बता दें कि दादरी जिला के गांव बेरला निवासी श्रमिक विक्रम व उसका चचेरा भाई प्रदीप ने ग्रामीणों के समक्ष विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए की राशि आने का दावा किया तो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। श्रमिक विक्रम व परिजनों ने यह भी दावा किया कि यूपी पुलिस ने उनके घर दबिश देते हुए विक्रम के Yes बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए जमा होने की जानकारी देते हुए पूछताछ भी की। युवक विक्रम के भाई प्रदीप और मां बीना देवी के अनुसार जिस खाते में रकम आई है वो Yes बैंक का है और इस राशि को होल्ड किया गया है। फिलहाल परिजनों को इसकी जानकारी नहीं है कि ये राशि किसने और क्यों डाली है। खास बात ये है कि ये राशि डालने के लिए जितनी भी ट्रांजेक्शन हुई हैं उन ट्रांजेक्शन की राशि के सभी अंक 9 ही हैं, जो अचरज की बात है।

बेरला निवासी विक्रम आठवीं पास है और दो माह पहले नौकरी करने पटौदी क्षेत्र में गया था। वहां उसने एक्सप्रेस-20 नामक कंपनी में बतौर श्रमिक ज्वाइन किया। विक्रम के भाई प्रदीप के अनुसार खाता खुलवाने के लिए विक्रम से दस्तावेज लिए गए और बाद में उसका खाता रद्द होने की बात कहकर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। वहां विक्रम ने करीब 17 दिन काम किया। यूपी पुलिस आने के बाद बैंक में जानकारी ली तो पता चला कि विक्रम के खाते में 200 करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन हुई है। यह उनके साथ फ्राड किया है, ऐसे में उनके परिवार भय के साये में है। उन्होंने इस बारे पीएम, सीएम सहित पुलिस के आला अधिकारियों को ट्विट करते हुए ई-मेल पर भी शिकायत भेजी है। इस संबंध में बाढड़ा थाना प्रभारी ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही वहीं डीएसपी अशोक कुमार ने मामले को लेकर मीडिया से दूरी बनाए रखी। साथ ही कर्मचारी के माध्यम से सूचना भेजी कि पैसों के मामले में वे कुछ नहीं बता सकते।

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...