Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

चलती स्कूल बस में अचानक लगी आग, अपनी सूझबूझ से ड्राइवर ने बचाई 40 बच्चों की जान

हिसार में आदमपुर के कोहली गांव में एक बड़ा हादसा सामने आया है। जिसमें चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- March 17th 2023 06:35 PM
चलती स्कूल बस में अचानक लगी आग, अपनी सूझबूझ से ड्राइवर ने बचाई 40 बच्चों की जान

चलती स्कूल बस में अचानक लगी आग, अपनी सूझबूझ से ड्राइवर ने बचाई 40 बच्चों की जान

ब्यूरोः हिसार में आदमपुर के कोहली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती स्कूल बस में अचानक से आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब बस में लगभग 40 स्कूली बच्चे थे। हालांकि बस में आग लगने के बाद चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाई । जिसके कारण सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निनशमन वाहन पहंुच गए। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।


आपको बता दें कि सभी बच्चे बस में सवार होकर पेपर देने जा रहे थे। इस बीच जब कोहली गांव के पास बस पहुंची तो ड्राइवर के गियर बदलते ही चिंगारी निकाली और बस में अचानक आग लग गई। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK