Haryana: रोहतक में मतगणना केंद्र में घुसने की कोशिश, पुलिस ने निकाला बाहर, आधिकारिक जीत की घोषणा बाकी
ब्यूरो: रोहतक जिले की 3 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं। रोहतक विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण बत्रा जीत गए हैं, लेकिन अभी आधिकारिक जीत की घोषणा नहीं हुई है। इस दौरान लोगों ने काउंटिंग सेंटर में घुसने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बाहर निकाला और कहा कि सिर्फ पार्टी से जुड़े एजेंट ही अंदर जा सकेंगे।
बता दें राज्य की 90 में से 89 सीटों के नतीजे अब तक घोषित हो चुके हैं ।गढ़ी सांपला किलोई सीट से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कलानौर सीट से पूर्व विधायक शकुंतला खटक, महम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी ने जीत दर्ज की है। रोहतक जिले की चारों सीटों में से सबसे बड़ी जीत पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रही है, जिन्होंने 70,626 वोटों से जीत दर्ज की है।
गढ़ी सांपला किलोई सीट
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 71465 वोटों से जीते हैं। जिला परिषद चेयरपर्सन उम्मीदवार मंजू हुड्डा को 36894 वोट मिले हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 107520 वोट मिले हैं। इंडियन नेशनल लोकदल की कृष्णा को 1496 वोट मिले हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवीण को 895 वोट मिले हैं। जननायक जनता पार्टी की सुशीला देवी को 480 वोट मिले हैं।
महम विधानसभा सीट
कांग्रेस उम्मीदवार बलराम डांगी 18060 वोटों से जीते। बलराम दांगी को 56865 वोट मिले। हरियाणा जन सेवक पार्टी के संयोजक और पूर्व विधायक बलराज कुंडू को 38805 वोट मिले। भाजपा के पूर्व भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डा को 8929 वोट मिले। निर्दलीय राधा अहलावत 29211 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
कलानौर विधानसभा सीट
कांग्रेस की पूर्व विधायक शकुंतला खटक ने भाजपा की रेणु डाबला को 12232 वोटों से हराया। शकुंतला खटक को 69348 वोट मिले। भाजपा की रेणु डाबला को 57116 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार प्रेम प्रधान 11415 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। बहुजन समाज पार्टी की पूनम 1394 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहीं। जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र सुंडाना को 1191 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बागड़ी को 1062 वोट मिले।
रोहतक विधानसभा सीट
रोहतक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बत्रा ने जीत दर्ज की। जिसके बाद अंतिम राउंड की रिकाउंटिंग की गई। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बत्रा को 59419 वोट और भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर को 58078 वोट मिले।
- PTC NEWS