हरियाणा : जींद में कलयुगी मां ने अपनी जुड़वां बेटियों की ली जान, ममता को किया शर्मसार
ब्यूरो : नरवाना के दनोदा गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है । जहाँ जन्म देने वाली कलयुगी माँ ने अपनी ही 9 माह की जुड़वां मासूम बेटियों के मुंह पर तकिया रखकर मौत के घाट उतार दिया था ।
यह मामला 12 जुलाई का है जब घर पर कोई नही था । शातिर महिला ने हत्या कर दोनो बेटियो की मौत को नाटकीय रूपांतरण से तबीयत बिगड़ने से मौत करार दे दिया था और मासूम लड़कियों को रस्म रिवाज के अनुसार दफना दिया गया था।
घटना का खुलासा 12 दिन में बाद पड़ोसन महिला से उसकी पत्नी ने स्वंय किया। जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके शव को बाहर निकाला गया ।
पुलिस ने हत्यारन महिला के पति जगदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । अब पुलिस पूछताछ में खुलासा करेगी कि इस हत्या में कौन कौन लोग शामिल है व महिला ने क्यों मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार दिया।
- PTC NEWS