Sun, Dec 10, 2023
Whatsapp

हरियाणाः वायु प्रदूषण बढ़ने पर 14 जिलों के स्कूल हो सकते हैं बंद, शिक्षा निदेशालय ने किए ऑर्डर जारी

हरियाणा में 14 जिलों के सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद किए जा सकते हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने एनसीआर के सभी डीसी को पत्र जारी कर दिए हैं।

Written by  Deepak Kumar -- November 06th 2023 12:20 PM
हरियाणाः वायु प्रदूषण बढ़ने पर 14 जिलों के स्कूल हो सकते हैं बंद, शिक्षा निदेशालय ने किए ऑर्डर जारी

हरियाणाः वायु प्रदूषण बढ़ने पर 14 जिलों के स्कूल हो सकते हैं बंद, शिक्षा निदेशालय ने किए ऑर्डर जारी

ब्यूरोः दीपावली से पहले ही हरियाणा की आबोहवा खराब होने लगी है। इसके मद्देनजर 14 जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद किए जा सकते हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने एनसीआर के सभी डीसी को पत्र जारी कर दिए हैं। इन पत्रों में हिदायत दी गई है कि डीसी अपने जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने या बंद करने का निर्णय लें। बता दें इससे पहले वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूल बंद किए जा चुके हैं।

एनसीआर के डिप्टी कमिश्नरों ने मंथन किया शुरू


विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से पत्र मिलने के बाद अब एनसीआर के डिप्टी कमिश्नरों ने अपने यहां प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद करने को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। बता दें गुरुग्राम और फरीदाबाद में आबोहवा बेहत खराब श्रेणी में है। इन दोनों जगह GRAP की थर्ड स्टेज लागू की जा चुकी है। साथ में गुरुग्राम में कूड़ा जलाने से रोकने पर धारा 144 भी लग चुकी है।

इन जिलों के स्कूलों पर होगा फैसला

विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र में करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूहं और पलवल जिले शामिल हैं।

बच्चों की ऑनलाइन तरीके से होगी पढ़ाई

 वहीं, ग्रामीण और शहरी इलाके में स्कूल बंद करने पर अलग-अलग फैसला हो सकता है। बता दें शहरी इलाकों में प्रदूषण ज्यादा है। इस वजह से वहां के स्कूलों को लेकर जल्दी फैसला आ सकता है। लेकिन स्कूल बंद होने पर बच्चों को ऑनलाइन तरीके पढ़ाया जाएगा, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।


- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...