Mon, Dec 15, 2025
Whatsapp

Haryana: गब्बर ने किया भावुक ट्वीट, फिर बोले- ये तो यूं ही था, कह दी ये गहरी बात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- March 21st 2024 04:26 PM
Haryana: गब्बर ने किया भावुक ट्वीट, फिर बोले- ये तो यूं ही था, कह दी ये गहरी बात

Haryana: गब्बर ने किया भावुक ट्वीट, फिर बोले- ये तो यूं ही था, कह दी ये गहरी बात

ब्यूरो: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने X कर फिर से सबको पशोपेश में डाल दिया कि विज का इशारा किस तरह है। विज ने कहा उनका इशारा किसी तरफ नही है यह सिर्फ देश भक्ति की कविता है। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी। सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा।

gfd


कांग्रेस ने आज पत्रकार वार्ता करके बीजेपी पर इलेक्ट्रोल बॉण्ड मामले में गंभीर सवाल उठाए जिस पर अनिल विज ने उल्टा INDIA गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा इनका सारो का जमा करके देखो इन्हें कितना मिला है और BJP को कितना मिला है। 

नरेंद्र मोदी की तुलना संजय राउत ने औरंगजेब से की तो अनिल विज ने इसे शर्मनाक बताया और इनके दिमाग से मुगलई शब्द जाते क्यों नही इन्होंने ये सब दिमाग मे बैठा रखी है।

अनिल विज ने केजरीवाल के ईडी के समक्ष पेश न होने पर सवाल उठाते हुए कहा सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए। केजरीवाल पहले ट्वीट कर कर के कहते थे सीबीआई बुलाओ ईडी बुलाओ। इनकी कथनी और करनी में अंतर है इनके चुनाव जितने से पहले के और चुनाव जीतने के बाद के ब्यानों में फर्क है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कल फिर विज से मिलने की बात कही और चाय पीने की बात कही। जिस पर अनिल विज ने कहा वो कई बार कह चुके वो जब भी आए उनके लिए चाय तैयार है।

 

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK