Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

Haryana : रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, जींद से गुजरने वाली छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 30 सितंबर तक रद्द

जींद- झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर चार पर वाशेबल एप्रन की कार्य के चलते छिंदवाड़ा फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन 12 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक रद्द रहेगी।

Written by  Rahul Rana -- September 13th 2023 11:54 AM
Haryana : रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, जींद से गुजरने वाली छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 30 सितंबर तक रद्द

Haryana : रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, जींद से गुजरने वाली छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 30 सितंबर तक रद्द

जींद:  जींद- झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर चार पर वाशेबल एप्रन की कार्य के चलते छिंदवाड़ा फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन 12 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक रद्द रहेगी। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

आपको बता दें कि जींद में काफी यात्री झांसी व दिल्ली इस ट्रेन में जाते हैं। वाशेबल एप्रन की मरम्मत पूरी होने के बाद ट्रेन का संचालन दोबारा से शुरू किया जाएगा। ट्रेन नंबर 14 624 फिरोजपुर कैंट छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।



यह ट्रेन नंबर 14623 सुबह सात बजकर 45 मिनट पर सिवनी से चलती है। जो छिंदवाड़ा भोपाल से चलती है। जो छिंदवाड़ा भोपाल ललितपुर ग्वालियर आगरा कैंट मथुरा, दिल्ली, शकूरबस्ती, नांगलोई ,बहादुरगढ़ ,रोहतक, होते हुए 6:00 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है।

यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद उचाना, नरवाना, टोहाना, जाखल, मानसा बठिंडा फरीदकोट ,होते हुए 11:25 पर फिरोजपुर कैंट पहुंच जाती है।

ऐसे में 18 दिन तक ट्रेन रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है। इस ट्रेन में , हजारों की संख्या में यात्री सफर करते थे। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...