दिग्विजय की शादी में गवर्नर सहित कई बड़े मंत्रियों ने की शिरकत, वर-वधु को दिया आशीर्वाद, नहीं आए दादा और चाचा
ब्यूरो: जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला शादी के बंधन में बंध गए हैं। यह शादी पूरी तरह शाही अंदाज़ में की गई। इस शादी समारोह में प्रदेश के साथ अन्य बड़े नेताओं ने शिरकत कर वर-वधु को आर्शीवाद दिया।
भाई की शादी के मौके पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी जमकर खूब ठुमके लगाए। इस दौरान प्रदेश के सीएम मनोहर लाल, गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कई मंत्री समारोह में पहुंचे हुए थे।
इसके अलावा समारोह में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, सुखबीर सिंह बादल जो पूर्व में पंजाब के डिप्टी सीएम रह चुके हैं। वह भी वर-वधु को आर्शीवाद देने पहुंचे थे ।
हालांकि एक तरफ जहां समारोह में तमाम बड़े नेता पहुंचे थे तो वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय के दादा ओमप्रकाश चौटाला और चाचा अभय सिंह चौटाला शादी समारोह में नहीं पंहुचे थे।
यहां देखें शादी की तस्वीरें
- PTC NEWS