Mon, Dec 11, 2023
Whatsapp

Haryana: विवादों में सोनीपत की OP जिंदल यूनिवर्सिटी, छात्रों को पढ़ाया जा रहा है 'देश-विरोधी' पाठ ?

ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के हमास व फिलिस्तीन को लेकर कैंडल मार्च निकालने का मामला गरमा गया है। अब विद्यार्थियों ने चेयरपर्सन के सामने बताया कि दिल्ली से आए प्रोफेसर ने मानव बम तैयार करने और उसे प्रयोग करने के बारे में बताया।

Written by  Rahul Rana -- November 08th 2023 03:05 PM
Haryana: विवादों में सोनीपत की OP जिंदल यूनिवर्सिटी, छात्रों को पढ़ाया जा रहा है 'देश-विरोधी' पाठ ?

Haryana: विवादों में सोनीपत की OP जिंदल यूनिवर्सिटी, छात्रों को पढ़ाया जा रहा है 'देश-विरोधी' पाठ ?

ब्यूरो:  जिस यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों का मानसिक और बौद्धिक ज्ञानवर्धन होना चाहिए, उस यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को मानव बन बनकर इस्तेमाल होना सिखाया गया। जिस यूनिवर्सिटी में खुद की और देश की प्रगति के लिए काबिल बनाना सिखाया जाना चाहिए, उस यूनिवर्सिटी में भारतीय सेना के जवानों पर सवाल उठाना सिखाया गया। 

ये हम नहीं कह रहे ये यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं का कहना है और ये आरोप कोई चाय की टपरी पर गप्पे लड़ाते हुए नहीं लगे हैं। ये आरोप हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन से हुई छात्र-छात्राओं की बातचीत के दौरान लगाए गए हैं। मामला सामने आया तो महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने तुरंत यूनिवर्सिटी का दौरा किया और मामले को खंगाला थोड़ी पड़ताल की और पता चला कि यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने छात्र- छात्राओं को इजरायल और हमास के युद्ध के बहाने भारतीय सेना के बारे में भी आपत्तिनजक बातें की। आरोप है कि प्रोफेसर द्वारा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को मानव बम बनने और मानव बम बनकर इस्तेमाल होने तक के बारे में सिखाया गया। आरोप है कि प्रोफेसर ने विद्यार्थियों को जबरन एक डेटिंग एप डाउनलोड करके इस्तेमाल करने के बारे में कहा। इसके अलावा ये तक कहा कि अगर कोई दिक्कत है तो फेक नाम से एप को इस्तेमाल करें। 


इन आरोपों को महिला आयोग की चेयरपर्सन ने गंभीर बताया है। उन्होंने ये तक कहा कि यूनिवर्सिटी के वीसी से जब इस बारे में पूछा गया तो पता चला कि उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं है। रेनू भाटिया ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर इस पूरी घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

रेनू भाटिया ने ये भी कहा कि विद्यार्थियों से बात करके उन्हें पता चला है कि दिल्ली से आए एक प्रोफेसर ने अपने विषय से हटकर छात्र छात्राओं को लव जिहाद के बारे में गलत जानकारी दी। विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के प्रशासन को भी इस बारे में बताया था। लेकिन आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों हमास और फिलीस्तीन को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया था और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को विषय से हटकर किताबें भी बांटी गई थी। 

इस पूरे मामले को लेकर रेनू भाटिया ने कहा है कि वो सीएम मनोहर लाल को इस बारे में जानकारी देंगी साथ ही हरियाणा डीजीपी को भी मामले में जांच करने के लिए सिफारिश करेंगी। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी इस बारे में कार्रवाई करने के लिए कहा है। क्योंकि इससे यूनिवर्सिटी का नाम खराब हो रहा है। 

हालांकि पूरे मामले को लेकर अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन रेनू भाटिया ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है।

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...