Fri, Jun 20, 2025
Whatsapp

अभय चौटाला को मिली धमकी पर भतीजे दिग्विजय ने ली चुटकी, कही ये बात

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने इनेलो नेता अभय चौटाला को विदेशी से आई धमकी भरी कॉल पर चुटकी ली।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- July 19th 2023 07:14 PM
अभय चौटाला को मिली धमकी पर भतीजे दिग्विजय ने ली चुटकी, कही ये बात

अभय चौटाला को मिली धमकी पर भतीजे दिग्विजय ने ली चुटकी, कही ये बात

ब्यूरो :  इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने इनेलो नेता अभय चौटाला को विदेशी से आई धमकी भरी कॉल पर चुटकी ली। झज्जर लोकनिर्माण विश्रामगृह में इनसो कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करने से पूर्व मीडिया से रूबरू हुए दिग्विजय चौटाला ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में दो गार्ड लेने के लिए विदेशों से कॉल कराना अब नेताओं का क्लचर बन चुका है और अभय चौटाला को मिली धमकी भी इसी का एक हिस्सा है। 


बंगलूरू में हुई महागठबंधन की दूसरी बैठक को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए इनेलो की तरफ भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि फतेहाबार में इनेलो नेता ही महागठबंधन के तम्बू गाडऩे की बात कहते थे। लेकिन बंगलूरू में हुई बैठक में शामिल होने का निमंत्रण तक उन्हें नहीं मिला। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि उनके चाचा की बंगलूरू की फ्लाइट की टिकट भी धरी की धरी रह गई। छात्र इकाई के चुनाव को लेकर भी इस दौरान दिग्विजय चौटालाअब की बार सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में दिखाई दिए। 

उन्होंने कहा कि छात्र इकाई के चुनाव पैंडिंग है और हर हाल में छात्र इकाई के चुनाव होने चाहिए। यह इनसो के संविधान में भी शामिल है। राजस्थान में भविष्य में होने वाले विस चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी वहां केवल उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि जेजेपी वहां मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सफल भी होगी। दिग्विजय चौटाला यहां पर इनसो के हिसार में होने वाले स्थापना दिवस का न्यौता देने के लिए पहुंचे थे।


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK