Haryana Road Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेल टैंकर की कार और पिकअप वैन से हुई टक्कर, 4 की मौत
ब्यूरो: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इधर, गुरुग्राम के सिद्धरावली गांव के पास एक तेल टैंकर की कार और पिकअप वैन से टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात की है। आपको बता दें कि तेल टैंकर ने डिवाइडर तोड़ते हुए कार को टक्कर मार दी।
वहीं इस मामले को लेकर बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी विनोद कुमार के मुताबिक जयपुर की ओर से आ रहे तेल टैंकर ने डिवाइडर तोड़ते हुए एक कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग संभवत: जयपुर जा रहे थे।
टक्कर के बाद अंदर सीएनजी सिलेंडर होने से कार में आग लग गई। इस घटना में तीनों यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि कार से टक्कर के बाद तेल टैंकर हाईवे पर एक पिकअप वैन से टकरा गया, जिससे वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
- PTC NEWS