Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

Himachal Assembly : सदन में झूठे आंकड़े पेश कर रही कांग्रेस सरकार, किया जा रहा गुमराह- जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दस महीने में प्रदेश को 10 साल पीछे कर दिया।

Written by  Rahul Rana -- September 20th 2023 01:16 PM -- Updated: September 20th 2023 01:17 PM
Himachal Assembly : सदन में झूठे आंकड़े पेश कर रही कांग्रेस सरकार, किया जा रहा गुमराह- जयराम ठाकुर

Himachal Assembly : सदन में झूठे आंकड़े पेश कर रही कांग्रेस सरकार, किया जा रहा गुमराह- जयराम ठाकुर

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दस महीने में प्रदेश को 10 साल पीछे कर दिया। यहां तक कि सरकार सदन में झूठे आंकड़े पेश कर रही है। चुनावों के समय भी और अब भी सदन को गुमराह किया जा रहा है। जनता की मांग पर जन प्रतिनिधि के निवेदन पर संस्थान खोले गये। मुख्यमंत्री ने बिना किसी कारण से सभी संस्थानों को बंद कर दिया। 1050 से ज़्यादा कार्यरत संस्थानों को एक दिन में डिनोटिफ़ाई कर दिया गया। आज तक प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया। ऐसा करके सिर्फ़ लोगों को दुःखी करने का काम किया गया।


 नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब बद्दी-नालागढ़ है । लेकिन वहां पर बीडीओ का ऑफिस नहीं था, एसडीएम का ऑफिस नहीं था। जन प्रतिनिधियों और लोगों की मांग पर हमने बीडीओ और एसडीएम का ऑफिस खोला और सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही उसे डिनोटीफाई कर दिया।

इसके बाद जब बद्दी के विधायक और सीपीएस ने कहा कि बद्दी में बीडीओ और एसडीएम के ऑफिस नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी कि बद्दी में बीडीओ और एसडीएम के दफ़्तर खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने पद का मज़ाक़ बनाया। जब संस्थान को खोलना था तो उसे बंद क्यों कर दिया गया।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...