शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चैत्र के चार नवरात्रों पर चढ़ा 25 लाख का चढ़ावा, हजारों की संख्या में भक्तों ने किए दर्शन
ब्यूरो: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्रों का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। तहसीलदार व मन्दिर अधिकारी विचित्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चैत्र नवरात्र के चौथे नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा माता शक्तिपीठ ज्वालामुखी में साढ़े 25 लाख का चढ़ावा चढ़ाया गया है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
यात्रियों की सुविधा व भीड़ को देखते हुए मन्दिर 3 दिन छठी सप्तमी अष्टमी को 24 घण्टे खुला रहेगा । ताकि इस दौरान कोई असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि मन्दिर कार्यलय के बाहर निःशुल्क दवाइयों का काउंटर भी लगाया गया है। श्रद्धालुओं को लाइनों में ही दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है।
ज्वालाजी मन्दिर में श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा इंतजाम किया गया है और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है।लंगर व्यवस्था दिन रात सुचारू चलाई जा रही है। आज नवरात्र का छठा दिन है। श्रद्धालु जयकारे लगाते मन्दिर में पहुंचे। बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें दर्शन करके आनंद आया और प्रसाशन के सभी इंतजाम बढ़िया है। दर्शनों में कोई परेशानी नहीं हुई।
- PTC NEWS