Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

सरकारी केसों की पैरवी करेंगे 10 एडिशनल और 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल, की गई नियुक्तियां

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के आने के बाद तबादलों और नियुक्तियों का दौर लगातार जारी है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री सुक्खू ने आदलतों में सरकारी केसों की पैरवी करने के लिए 24 नए एडिशनल और डिप्टी एडवोकेट जनरल तैनात कर दिए हैं।

Written by  Rahul Rana -- March 12th 2023 11:12 AM
सरकारी केसों की पैरवी करेंगे 10 एडिशनल और 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल, की गई नियुक्तियां

सरकारी केसों की पैरवी करेंगे 10 एडिशनल और 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल, की गई नियुक्तियां

ब्यूरो: प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने बीती देर रात शनिवार को 24 नए एडिशनल और डिप्टी एडवोकेट जनरल तैनात करने के निर्देश दिए। जिसमें 10 एडिशनल एडवोकेट जनरल और 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल शामिल हैं। आपको बता दें कि तैनात किए एडवोकेट में रमाकांत शर्मा, जितेंद्र शर्मा, महेंद्र झरइक, तेजस्वनी शर्मा, राजेश मंडोत्रा, ब्रमहानंद शर्मा, नवलेश वर्मा, रुपेंद्र सिंह, राज कुमार नेगी और शर्मिला पटियाल के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ डिप्टी एडवोकेट जरनल रंजना पटियाल, प्रशांत सेन, लीना गुलेरिया, सुनेना, प्रियंका चौहान, सुमित शर्मा, गोतम सूद, राहुल ठाकुर, रवि चौहान, सिद्धार्थ जाल्टा, अर्ष रत्न, अवनी कोछड़ मेहता, रोहित शर्मा और आयुषी नेगी के नाम शामिल हैं। 

गौरतलब है कि इन सभी को सरकार मासिक बतौर रिटेनरशिप फीस देगी। हालांकि यह सभी सरकार के खिलाफ कोई भी केस नहीं लड़ पाएंगे। सरकार जब चाहे इनकी सेवाओं को कभी भी बर्खास्त कर सकती है।


आपको बता दें कि प्रदेश में जब कांग्रेस सरकार बनी थी उस समय मुख्यमंत्री सुक्खू ने अनूप रत्न को प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया था। ऐसे में अब नई तैनाती के बाद एडवोकेट जनरल को साथ मिलाकर इनकी संख्या 39 तक पहुंच  गई है।

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...