हिमाचल विधानसभा के बाहर हंगामा, चेन और ताले के साथ विधानसभा पहुंचे BJP विधायक, नारेबाजी करते हुए किया WALK OUT
ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन के अंदर व बाहर विपक्ष का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सदन में 2 दिन हंगामे के बाद विपक्षी दल भाजपा ने आज सदन में जाने से ही पहले अनोखी तरह से अपना विरोध दर्ज किया।
विपक्ष के सभी विधायक ताले वाली जंजीर लेकर विधानसभा पहुंचे और संस्थानों को ताले लगाने के खिलाफ नारेबाज़ी की। इसी जंजीर के साथ विपक्ष सदन के अंदर गया व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाज़ी की। सदन में भी भाजपा ताले वाली जंजीर लेकर गए व वहां भी हंगामा किया।
इस दौरान विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ताले लगाने वाली सरकार बन गई है। लोक हित में खोले गए संस्थानों को बन्द करने का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है। जिसको लेकर सात लाख हस्ताक्षर वाला ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा गया है।
जब तक सरकार अपने फैसले नहीं बदलती है। विपक्ष की तरफ से विरोध जारी रहेगा। सदन से भी विपक्ष ने WALK OUT कर दिया
- PTC NEWS