Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

Himachal Weather: हिमाचल में आगामी दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार

Written by  Rahul Rana -- January 12th 2024 02:00 PM
Himachal Weather: हिमाचल में आगामी दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार

Himachal Weather: हिमाचल में आगामी दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान सुबह के समय मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (पांवटा साहिब-धौलाकुआं) और सोलन (बद्दी- नालागढ़) के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई क्षेत्रों में 16 व 17 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 


हिमाचल में आगामी आठ से दस दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना

हिमाचल में आगामी आठ से दस दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना #ptcnews #ptc #ptcbharat #news #latestnews #hindinews #topnews #dailynews #todaynews #breaking #samachar #bignews #nationalnews #ptchimachal #shimla #himachalweather Posted by PTC News - Himachal Pradesh on Thursday, January 11, 2024

वहीं अगर बात करें तो आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि, मैदानी भागों में सुबह के समय कोहरे के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता की स्थित में मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है।  हालांकि 16-17 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति और शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार है।  

Shimla

हिमाचल की तरफ नहीं आ रहे पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि कोई पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल की तरफ नहीं आ रहा है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। मैदानी जिलों में धुंध पड़ रही है धुंध पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश न होने की एक बड़ी वजह ग्लोबल पैटर्न भी है। सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के लिए आर्कटिक रीजन से हवाएं आती हैं। पोल की ओर से ठंडी और ट्रॉपिक की ओर से गर्म हवा आने पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है। इस बार पोल में हवा बेहद कम है और कम दबाव है। कम दबाव के के हावी रहने की वजह से हवाएं आगे की तरफ नहीं आ रही है। 

-

Top News view more...

Latest News view more...