Wed, Dec 24, 2025
Whatsapp

रोहड़ू में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त, 56 यात्री थे सवार, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक और बस हादसा हो गया. हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Shagun Kochhar -- June 02nd 2023 02:53 PM -- Updated: June 02nd 2023 02:55 PM
रोहड़ू में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त, 56 यात्री थे सवार, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रोहड़ू में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त, 56 यात्री थे सवार, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक और बस हादसा हो गया. हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 


जानकारी के मुताबिक, हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नंबर HP 10B 6851 तांगणू से चडगांव रोहडू की तरफ आ रही थी. इसी दौरान जब बस बरशील कैंची के पास पहुंची तो अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई और बस पहाड़ी से जा टकराई. ये हादसा सुबह करीब 7.45 बजे का बताया जा रहा है.

बस चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

बताया जा रहा है कि बस में 56 यात्री सवार थे जिनमें से 36 हल्की चोटें आई है. जबकि 20 को इलाज के लिए सिविल अस्पताल संदासू में लाया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं ये हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था, लेकिन बस चालक कृष्ण दास ने सूझबूझ से बस को खाई में गिरने से बचा लिया. जिससे की बस में सवार यात्रियों की जान बच गई. उन्हें केवल हलकी चोटें आई हैं लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं.

वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK