Mon, Mar 27, 2023
Whatsapp

पंजाब के पर्यटकों ने मणिकर्ण साहिब में काटा बवाल, की गुंडागर्दी

Written by  Jainendra Jigyasu -- March 06th 2023 01:24 PM -- Updated: March 06th 2023 01:37 PM
पंजाब के पर्यटकों ने  मणिकर्ण साहिब में काटा  बवाल, की गुंडागर्दी

पंजाब के पर्यटकों ने मणिकर्ण साहिब में काटा बवाल, की गुंडागर्दी

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित पवित्र धार्मिक स्थल मणिकर्ण साहिब  में रविवार देर रात कुछ पंजाबी पर्यटकों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया।  इन पर्यटकों ने मार पिटाई और तोड़-फोड़ के साथ जम कर बवाल काटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  जो भी दिखा उन्हें उन्होंने डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इनके हमले से पांच लोगों के चोटिल हुए है। आस-पास खड़ी 12 गाड़ियों पर पथ्थर मारकर उनके सीसे तोड़ दिए और कई घरों पर पथ्थर फेकें।  एक ढाबे में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की। पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।  सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस के पहुँचाने से पहले उत्पाती फरार हो गए। पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है और अज्ञात आरोपियों का पता लगा रही है 

डीजीपी ने की शांति की अपील :


इस मसले को लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू से फोन पर बात की है। उन्होंने ट्वीट कर लोगों को भरोसा दिया है कि मणिकर्ण में स्थिति नियंत्रण में है और तमाम श्रद्धालु शांतिपूर्ण तरीके से वहां जाकर दर्शन कर सकते हैं।  पंजाब डीजीपी ने ट्विट के माध्यम से अपील की है, ‘मणिकर्ण साहिब में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और मैं लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करता हूं. मैंने डीजीपी हिमाचल से बात की है, कानून बनाए रखने के लिए हिमाचल पुलिस और पंजाब पुलिस मिलकर काम कर रही है।नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं. फेक न्यूज और हेट स्पीच न फैलाएं। ’ न्होंने आगे कहा कि देश के सभी हिस्सों से तीर्थयात्री बिना किसी भय के यहां यात्रा कर सकते हैं। सभी का स्वागत स्वागत है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। 


- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...