सावधान : अगर आपको भी आ रहा है फर्जी ई चालान का लिंक, तो ना करें क्लिक, नहीं तो खाली हो जायेगा बैंक अकाउंट
ब्यूरो : गाड़ी चलाते चलाते अगर आप ट्रैफिक रूल तोड़ते हैं तो तुरंत ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है। जिसमें आपके द्वारा तोड़े गए नियम की जानकारी होती है और आपको ऑनलाइन चालान भरने के लिए कहा जाता है। इसी मैसेज में एक लिंक भी होता है जिसके जरिए आप ऑनलाइन चालान भर भी सकते हैं और यह काफी आसान भी होता है। डिजिटल होती दुनिया में ये आधुनिकता का नया मुकाम है। लेकिन इसी आधुनिकता और डिजिटाइजेशन में ठगों के लिए एक नया रास्ता भी अख्तियार किया है।
अगर आपके मोबाइल पर ई-चालान भरने का कोई लिंक आए। तो जरूरी नहीं कि वो ट्रैफिक डिपार्टमेंट की तरफ से भेजा गया हो। क्योंकि अब इसे लेकर ठगों ने एक नई तैयारी की है । ये शातिर आपको ई चालान का मैसेज भेजते हैं और ऑनलाइन चालान भरने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट के लिंक की जगह अपना साइबर ठगी का लिंक डाल देते हैं। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट में सेंध लग जाती है।
इसी कड़ी के चलते इसे लेकर फरीदाबाद पुलिस ने हाल ही में एक एडवाइजरी भी जारी की थी। साइबर क्राइम ऑफिसर ने बताया था कि स्कैमर्स फर्जी ई चालान लिंक के जरिए लोगों को लूट रहे हैं। एडवाइजरी के मुताबिक ये स्कैमर्स को ऐसा टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं। जो बिल्कुल असली चालान मैसेज की तरह लगता है।
मैसेज में लिखा होता है कि आपने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया है औऱ आपको चालान भरना होगा। इसके साथ ही चालान भरने का एक ऑनलाइन लिंक भी दिया होता है। इस लिंक पर अगर आप क्लिक करते हैं तो ये लिंक आपको एक वेबसाइट पर लेकर जाता है। जो बिल्कुल असली ट्रैफिक डिपार्टमेंट की साइट की तरह ही लगती है। वेबसाइट पर यूजर से उसकी पर्सनल और फाइनेंशियल डीटेल्स पूछी जाती है और जो लोग इस झांसे में आ जाते हैं वो अपनी पूरी जानकारी वहां भर देते हैं। जिसके बाद इसके तुरंत बाद ही उनके बैंक खातों में सेंध लग जाती है।
इस बारे में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में इन लोगों से सावधान रहने की अपील की है। अगर आप इन स्कैमर्स के झांसे में आते हैं तो ये आपके मोबाइल डिवाइस का भी कंट्रोल ले सकते हैं । जिससे आपके मोबाइल की जानकारी भी हैक हो सकती है। इसलिये आज की डिजिटल दुनिया में इस तरह के स्कैमर्स से सावधान रहने की जरूरत है।
गौरतलब है कि हरियाणा के गुरूग्राम को साइबर हब के तौर पर जाना जाता हैऔऱ साइबर स्कैम की ज्यादातर वारदातें इसी शहर और फरीदाबाद में अंजाम दी जाती है। हालांकि पुलिस वक्त- वक्त पर लोगों से साइबर स्कैमर्स से सावधान रहने की अपील करती रहती है और लोगों को जागरुक भी करती रहती है। लेकिन इसके बावजूद भी कई बार लोग इन स्कैमर्स के झांसे में आ जाते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई को उन्हें गंवाना पड़ता है। ऐसे में जरुरी है कि इन स्कैमर्स से सावधान रहा जाए और किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी पता कर लें । वरना ये स्कैमर्स आपको भी अपना शिकार बना सकते हैं।
- PTC NEWS