Tue, Mar 18, 2025
Whatsapp

साइबर ठगी पर नूंह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन राज्यों के 14 साइबर ठगों को धर दबोचा

पकड़े गए सभी आरोपी सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर होटल बुकिंग, नकली सोने के सिक्के (मुगल कालीन सोने की अशरफियां) धारक बनकर व ऑनलाइन रैपिडो टैक्सी का विज्ञापन डाल झांसा देकर आमजन से ठगी करते थे

Reported by:  Anil Mohnia  Edited by:  Baishali -- February 13th 2025 05:58 PM
साइबर ठगी पर नूंह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन राज्यों के 14 साइबर ठगों को धर दबोचा

साइबर ठगी पर नूंह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन राज्यों के 14 साइबर ठगों को धर दबोचा

नूंह पुलिस ने हरियाणा, यूपी और राजस्थान राज्यों के 14 साइबर ठगों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से 13 मोबाइल व 19 फर्जी सिम एवं 2 ATM कार्ड भी बरामद किए हैं। और सभी के विरुद्ध अलग अलग 11 मुकदमे दर्ज किए हैं। सभी आरोपी सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर होटल बुकिंग, नकली सोने के सिक्के (मुगल कालीन सोने की अशरफियां) धारक बनकर व ऑनलाइन रैपिडो टैक्सी का विज्ञापन डाल झांसा देकर आमजन से ठगी करते थे।


मिली जानकारी के मुताबिक नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत इन 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ 11 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं । इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 19 फर्जी सिम कार्ड के अतिरिक्त 02 ATM. कार्ड भी बरामद किये है । 


नूंह के डीएसपी हेडक्वार्टर हरिन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर बुधवार को ऑपरेशन आक्रमण विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई । इन सभी को क्षेत्र के गांव मालब, नल्हड रोड गहबर टी-प्वाइंट, बीसरु, मुम्बई–बडोदरा एक्स-प्रैस वे के नजदीक जयसिंहपुर फ्लाईओवर, तेड - पिनंगवा रोड लाहबास नहर के पास, खेडा खलीलपुर मोड नजदीक KMP पुल के पास, चान्दडाका, नूंह - तावडू रोड पर पल्ला गांव के पास आदि ठिकानों से दबोचा गया । मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन डाल कर व झांसा देकर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, बिहार जैसे राज्यों के लोगों के साथ ऑनलाइन पैसे लेकर साइबर ठगी करते थे ।

आरोपियों की पहचान साहिल निवासी रावतका राधानगरी थाना कामा (राजस्थान), मुसैब निवासी बीसरु थाना बिछौर, साहिल निवासी नई थाना बिछोर, तसलीम उर्फ तस्सी निवासी आडदूका थाना गोपालगढ (राजस्थान), सारीक उर्फ गुटारी व सारीप निवासियान जुरहेडा (राजस्थान), सोहेल निवासी हिरवाडी बावनठेडी थाना फिरोजपुर झिरका, सोहिल निवासी झारपुरी थाना पिनंगवा, मनीष निवासी कोरली थाना सीकरी (राजस्थान), आसिफ निवासी बिसम्बरा थाना शेरगढ (उत्तर प्रदेश), प्रवेज निवासी रुंद खोह थाना खोह (राजस्थान), अजाज उर्फ इजाज निवासी रीगड थाना फिरोजपुर झिरका, साहिल निवासी हथनगांव इन्दा बास के रुप में हुई ।

नूंह पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध 11 अलग-अलग मामलें दर्ज करके इनके कब्जा से 13 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड के अतिरिक्त 02 ATM. कार्ड भी बरामद किये हैं । पुलिस की ओर से आम जनता को सतर्क रहने और इस तरह के झांसे में न आने की सलाह दी गई है ।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK