हरियाणा के 22 ज़िलों से शुरू हुई प्रयागराज के लिए तीर्थयात्री बस सेवा, 25 फरवरी तक रोज़ाना चलेगी बस, अनिल विज ने किया था ऐलान
ब्यूरो: हरियाणा सरकार की ओर से महाकुंभ दर्शनों के इच्छुक तीर्थ यात्रियों को बस सेवा का बड़ा तोहफा मिला है। प्रदेश के सभी 22 जिलों से यह बस सेवा सरकार ने शुरू की है जिसके तहत हरियाणा रोडवेज की एक-एक बस प्रयागराज के लिए रोजाना रवाना होगी।
सभी जिलों के रोडवेज जीएम को इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस सुविधा से हरियाणा के यात्री 15 से 20 घंटे का सफर तय कर प्रयागराज पहुंच जाएंगे. आपको बता दें कि सरकार से मिले आदेश के बाद हरियाणा रोडवेज ने हर जिले से प्रयागराज जाने वाली बसों का किराया और समय दोनों ही तय कर दिए हैं. किराए को दूरी के हिसाब से तय किया गया है ,जो कि 900 रु. से 1300 रु. के बीच है। फिलहाल एडवांस बुकिंग की व्यवस्था नहीं है।
प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज के मुताबिक हर जिले से रोजाना एक बस कुंभ के लिए चला करेगी जो कि 5 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक जारी रहेगी.
- With inputs from agencies