Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

बेंगलुरु में पीएम मोदी ने किया 'मेगा' रोड शो, प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

ब्यरो: कर्नाटक राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इसी कड़ी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया.

Written by  Shagun Kochhar -- May 07th 2023 01:12 PM
बेंगलुरु में पीएम मोदी ने किया 'मेगा' रोड शो, प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

बेंगलुरु में पीएम मोदी ने किया 'मेगा' रोड शो, प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

ब्यरो: कर्नाटक राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इसी कड़ी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. 


पीएम मोदी के बेंगलुरु में रोड शो का रविवार को दूसरा दिन है. इससे पहेल शनिवार को पीएम ने 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था. जिसमें वो 13 निर्वाचन क्षेत्रों में गए. वहीं रविवार को प्रधानमंत्री ने 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. ये रोड शो लगभग 3 घंटे तक चला. इस दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ जमा हुई. लोगों ने पीएम का स्वागत ढोल नगाड़ो के साथ साथ अन्य वाद्य यंत्र बजाकर किया.

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी. यानी चुनाव में केवल तीन दिन बचे हैं और भारतीय जनता पार्टी सत्ता को बनाए रखने के लिए कोशिशों में जुटी हैं इसी के चलते पीएम चुनावी मैदान में उतरे. रोड शो के बाद पीएम मोदी शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में एक रैली करेंगे. वहीं नंजनगुड़ के श्री श्रीकंटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही चुनाव प्रचार का समापन होगा.

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...