पंजाब के 20 हजार स्कूलों में मेगा PTM कल, CM मान, मंत्री और विधायक होंगे शामिल, नई पंचायतों को भी न्योता
ब्यूरोः पंजाब के 20 हजार स्कूलों में कल, 22 अक्टूबर को मेगा पीटीएम का आयोजन किया जाएगा। इस पेरेंट्स टीचर मीटिंग की खास बात यह होगी कि इसमें पंजाब के सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी किसी एक स्कूल में पीटीएम के दौरान मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की। मंत्री हरजोत सिंह ने कहा कि सरकार ने चुनी गई पंचायतों को भी निमंत्रण दिया है, क्योंकि पंजाब के स्कूलों का विकास उनके बिना संभव नहीं है।
PTM में पेरेंट्स का फीडबैक
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से बताया गया कि पीटीएम की शुरुआत सुबह 9.30 बजे होगी और मेगा पीटीएम दोपहर 2.30 बजे तक चलेगी। मेगा पीटीएम में पेरेंट्स का स्वागत होगा और स्कूलों को भी सजाया जाएगा। मेगा पीटीएम में विद्यार्थियों का रिजल्ट पेरेंट्स को दिया जाएगा। साथ ही पेरेंट्स से फीडबैक भी लिया जाएगा, फिर आगे सुझावों को अमल किया जाएगा।
19 लाख पेरेंट्स हुए थे शामिल
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि पिछले साल हुई मेगा पीटीएम में लगभग 19 लाख पेरेंट्स शामिल हुए थे। पंजाब के लगभग 20 हजार स्कूलों में 27 लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने स्कूलों के विकास में पंचायतों के योगदान का जिक्र किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में कई ऐसे काम होते हैं जो पंचायतें अपने स्तर पर करवा सकती हैं।
- PTC NEWS