Fri, Aug 1, 2025
Whatsapp
Notification Hub
Icon

अमृतसर में दिनदहाड़े शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, मंदिर के बाहर दे रहे थे धरना

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- November 04th 2022 04:12 PM -- Updated: November 04th 2022 06:07 PM
अमृतसर में दिनदहाड़े शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, मंदिर के बाहर दे रहे थे धरना

अमृतसर में दिनदहाड़े शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, मंदिर के बाहर दे रहे थे धरना

अमृतसर: शिवसेना हिंदोस्तान के प्रधान सुधीर सूरी को आज अमृतसर के गोपाल मंदिर के बाहर अज्ञात व्यक्ति ने  गोली मार दी। गोली लगने के बाद सुधीर सूरी को घायल हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

शिवसेना नेता सुधीर शुरू अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन्हें गोली मारी दी। वहीं, पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी है।


इस दौरान दोपहर के समय उन पर अज्ञात युवकों ने आकर उनपर गोलियां चला दीं। दो गोलियां उनकी छाती पर लगीं। जवाब में उनके सुरक्षा कर्मियों ने भी दो फायर किए। अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि गोलियां किसी छत से चलाई गई या सीधी चलाई गई हैं। 

सुधीर सूरी की हत्या का इनपुट पुलिस के पास पहले से ही था। सुधीर सूरी खालिस्तान समर्थकों के टारगेट पर थे। हत्या की साजिश विदेश बैठे खालिस्तान समर्थकों ने रची थी। पुलिस ने हाल ही में चार गुर्गों को पकड़ा था। इन्होंने सुधीर सुरू की हत्या की प्लानिंग का खुलासा किया था। ये चारों गैंगस्टर रिंदा और लांडा ग्रुप से जुड़े थे। सुधीर सूरी की हत्या के लिए उनकी रेकी भी कर चुके थे। इससे पहले कि वो वारदात को अंजाम देते पुलिस और एसटीएफ ने चारों को पकड़ लिया। आरोपियों ने ये भी कबूल किया था कि सूरी पर हमला दीवाली से पहले करना था।

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK