आज से स्पैम कॉल और SMS बंद, कॉमर्शियल सिलेंडर भी हुआ सस्ता, ATM ट्रांजैक्शन फेल होने पर लगेगा चार्ज
ब्यूरो: 1 मई यानि आज से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत बदलाव होने वाले हैं। आज से आपको कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रूपए सस्ता मिलेगा। पंजाब नेशनल बैंक ने भी कुछ बदलाव किए हैं।
पीएनबी बैंक ने अपनी एटीएम ट्रांजैक्शन में बदलाव किया है। जहां आपको एटीएम से पैसे निकालते समय अगर आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के कारण ट्रांजैक्शन फेल होता है तो आपको उसका 10 रूपए चार्ज देना होगा।
वहीं अब दूसरी तरफ अब आपको टाटा की कारें भी महंगी मिलेंगी। यह सभी बदवाल आज से हो रहें हैं।

आज से नहीं आएंगे अनचाहे कॉल और मैसेज
देश की तीन प्रमुख नेटवर्क सर्विस कंपनी जिनमें जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल शामिल है उन्होंने स्पैम कॉल रोकने के लिए अपने- अपने सिस्टमों में फिल्टर लगा लिए हैं। हालांकि इसके अलावा कंपनिया यह दावा भी कर रही हैं कि एआई की मदद से स्पैम मैसेज और फोन कॉल्स नेटवर्क पर अपने आप ही ब्लॉक हो जाएंगे।

आसान शब्दों में कहें तो ऐसे में अब हमारे पास ऐसा कोई कॉल या मैसेज नहीं आएगा जो स्पैम कॉल होगा। इससे पहले हमे फोन आने के बाद पता चलता था कि यह एक स्पैम कॉल है। आपको बता दें कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने ऐसी सभी कंपनियों को 30 अप्रैल तक डेडलाइन दी थी। जो अब पूरी हो गई है।
- PTC NEWS