Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

दिल्ली में प्रदूषण के चलते लगी सख्त पाबंदियां, 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम, ट्रकों की एंट्री वैन

Written by  Vinod Kumar -- November 04th 2022 03:37 PM
दिल्ली में प्रदूषण के चलते लगी सख्त पाबंदियां, 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम, ट्रकों की एंट्री वैन

दिल्ली में प्रदूषण के चलते लगी सख्त पाबंदियां, 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम, ट्रकों की एंट्री वैन

restrictions imposed due to pollution in Delhi: दिल्ली में पिछले कई दिनों से प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। प्रदूषण से निजात पाने के लिए दिल्ली में कई पाबंदियां लगाई गई हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। केवल जरूरी कामों में लगे ट्रकों को ही दिल्ली में प्रवेश मिलेगा।

इसके साथ ही सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को दिल्ली में एंट्री की अनुमति रहेगी। डीजल गाड़ियों में BS-6 के अलावा सब पर प्रतिबंध रहेगा। कंपनियों को एडवाइजरी जारी कर कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही कल से दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों का work from home  शुरू होगा। दिल्ली सरकार के 50% कर्मचारी शनिवार से से वर्क फ्रॉम होम (work from home) करेंगे। सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 500 निजी बसों को किराए पर लेने की बात कही गई है। 


इसके साथ ही थर्मल प्लांट को बंद करने के लिए कहा गया है। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में विध्वंस कार्यों, निर्माण कार्यों पर पहले से ही रोक है, लेकिन कुछ कैटेगरी को छूट दी गई थी। आज से हाईवे, ओवर ब्रिज, पाइपलाइन इन सभी पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

दिल्‍ली में कल से प्राइमरी स्‍कूलों को बंद रखा जाएगा। साथ ही 5वीं कक्षा से आगे स्कूलों में सभी आउटडोर एक्टिविटीज पर भी प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली में पर्यावरण को लेकर जो नियम लागू किए गए हैं, वो सही तरह से लागू हो रहे हैं या नही। इसकी निगरानी के लिए छह सदस्यीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है।

 

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...