चंडीगढ़: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार सुबह प्रेसवार्ता के ज़रिए केंद्र और प्रदेश सरकार पर MSP खत्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया जिस पर सरकार की ओर से श्याम सिंह राणा ने जवाब दिया है. पहले जान लेते हैं कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने सुरजेवाला के आरोपों पर सरकार की ओर से क्या पक्ष रखे:
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने सुरजेवाला के आरोपों पर दिया जवाब
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने राज्य सरकार की किसानों के हित में उठाए गए क़दमों के लिए प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि किसानों से उनकी धान का एक -एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला पर मीडिया में "गुमराह करने वाले बयान" देने का आरोप लगाते हुए कहा कि धान की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, और किसान सरकार की खरीद प्रणाली से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने जारी बयान में बताया कि प्रदेश सरकार ने अब तक 47.05 लाख मीट्रिक टन धान एमएसपी पर खरीदा है और करोड़ों रुपये की भुगतान राशि बिना किसी देरी के किसानों के खातों में हस्तांतरित कर दी गई है।
कृषि मंत्री ने कांग्रेसी नेता द्वारा दिए गए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण में आने वाले अंतर के बयान को भ्रामक बताते हुए स्पष्ट किया कि खरीफ विपणन सत्र 2023-24 के लिए 4,14,239 किसानों ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले साल के 3,60,282 से अधिक है। इस साल फसल क्षेत्र भी बढ़कर 28,77,562 एकड़ हो गया है, जो पिछले वर्ष 27,30,745 एकड़ था। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष राज्य का धान उत्पादन पिछले साल के 58-59 लाख मीट्रिक टन के आंकड़े को पार कर सकता है। श्याम सिंह राणा ने कहा, "हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि खरीद और उठान प्रक्रिया समय परहो, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो।"
श्याम सिंह राणा के जवाब पर सुरजेवाला ने फिर पूछे सवाल:
सुरजेवाला के मुताबिक सरकार ने “सत्य व तथ्यों” का जबाब देने के बजाय एक गुमराह करने वाला बयान जारी कर पल्ला झाड़ लिया। सुरजेवाला ने उस जवाब के ऊपर फिर से सवाल किए हैं जो इस प्रकार से हैं :
1. किसान को 8 अक्टूबर से ₹3,100 प्रति क्विंटल धान का MSP क्यों नहीं मिल रहा, जैसा कि श्रीमान नायब सैनी ने वादा किया था? क्या CM व PM के वादे के कोई मायने नहीं बचे?
2. हरियाणा की भाजपा सरकार ने 2,86,418 किसानों से धान का एक दाना भी MSP पर क्यों नहीं ख़रीदा, जब कि उन किसानों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया था?
3. क्या कारण है कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने आज 29 अक्टूबर तक 21,69,359 मेट्रिक टन धान कम ख़रीदा व बाक़ी बचे 14 दिन में ये ख़रीद कैसे होगी? वो भी तब जब सरकार के ब्यान के मुताबिक़ धान पैदावार का क्षेत्र इस साल बढ़ कर 28,77,562 एकड़ हो गया है जो पिछले साल 27,30,745 एकड़ था?
बहरहाल, सवाल जवाब का दौर फिलहाल जारी है, इस बीच श्याम सिंह राणा ने राजस्थान चुनाव पर ध्यान देने की नसीहत भी दे डाली जिसके भी जवाब में सुरजेवाला ने कहा है कि किसान के मुद्दों को व्यक्तिगत नोक- झोंक में उलझा कर भटकाया न जाए.