Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा : भारी बारिश और बर्फबारी के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर तीर्थयात्रियों के लिए खुल गए हैं । भगवान विष्णु को समर्पित मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है ।

Written by  Rahul Rana -- April 26th 2023 04:25 PM -- Updated: April 27th 2023 10:39 AM
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा : भारी बारिश और बर्फबारी के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा : भारी बारिश और बर्फबारी के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

ब्यूरो: बद्रीनाथ धाम के कपाट आज  सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर तीर्थयात्रियों के लिए खुल गए हैं । भगवान विष्णु को समर्पित मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है ।  मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक केदारनाथ और बदरीनाथ इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसलिए तीर्थयात्रियों को पवित्र तीर्थस्थलों पर जाते समय पर्याप्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।


इससे पहले मंगलवार को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पहली पूजा की गई। पूजा रावल भीमाशंकर लिंग और पुजारी शिवलिंग और धर्माचार्यों द्वारा की गई थी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए आसान और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं। "उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संगठनों ने भी यात्रा के लिए पूरा सहयोग दिया है। पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर यात्रा व्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। 

उन्होंने आगे कहा, "गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। 27 अप्रैल को भगवान बद्री विशाल के कपाट भी भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।"

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ही श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ में पूजा-अर्चना की और देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।


मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया। इसके बाद वे मंदिर परिसर में मुख्य सेवक द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए। 

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...