अब इस नाम से जाना जाएगा हिसार हवाई अड्डा, हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव पारित
चंडीगढ़/वैशाली चौधरी: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सत्र के दौरान हरियाणा के हिसार में स्थित हवाई अड्डा का नाम अब ‘महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा’ किया जाएगा। इस संबंध में आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजने पर सहमति बनी।
[caption id="attachment_560336" align="alignnone" width="300"] फाइल फोटो[/caption]
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज प्रश्नकाल समाप्त होने पर विधानसभा में प्रस्ताव प्रस्तुत किया कि हिसार स्थित हवाई अड्डा का नाम ‘महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा’ रखने के लिए भारत सरकार के नागरिक विमानन मंत्रालय को हरियाणा सरकार की ओर से आग्रह किया जाए। उपमुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव का सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के सदस्यों ने भी सर्वसम्मति से समर्थन किया।
[caption id="attachment_560335" align="alignnone" width="300"]
फाइल फोटो[/caption]
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अब विधानसभा से प्रस्ताव पास होने के बाद नागरिक विमानन मंत्रालय को हिसार हवाई अड्डे का नाम ‘महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा’ रखने के लिए आग्रह किया जाएगा। बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दो दिन एचपीसीएस में भर्ती घोटाला का मुद्दा जोर शोर से गूंजा। इस दौरान पक्ष विपक्ष की ओर से एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए गए। दूसरे दिन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मामले में एक व्हाट्स एप चैट को भी पढ़ा।
[caption id="attachment_560337" align="alignnone" width="300"]
फाइल फोटो[/caption]