Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

HPSSC ने विभिन्न पदों पर आवेदन की तिथि बढ़ाई, जल्द करें अप्लाई

Written by  Arvind Kumar -- November 02nd 2020 02:35 PM
HPSSC ने विभिन्न पदों पर आवेदन की तिथि बढ़ाई, जल्द करें अप्लाई

HPSSC ने विभिन्न पदों पर आवेदन की तिथि बढ़ाई, जल्द करें अप्लाई

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (HPSSC) ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए विभिन्न पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब इन पदों के लिए 14 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले यह तारीख 31 अक्तूबर निर्धारित की गई थी। [caption id="attachment_445650" align="aligncenter" width="700"]Govt Jobs in Himachal HPSSC ने विभिन्न पदों पर आवेदन की तिथि बढ़ाई, जल्द करें अप्लाई[/caption] 1661 पदों पर होनी है भर्ती बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने जूनियर ऑफिस असिस्‍टेंट, जूनियर असिस्‍टेंट समेत कई अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कमीशन ने कुल 1661 रिक्‍त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। [caption id="attachment_445652" align="aligncenter" width="806"]Govt Jobs in Himachal HPSSC ने विभिन्न पदों पर आवेदन की तिथि बढ़ाई, जल्द करें अप्लाई[/caption] आवेदन करने की न्यूनतम आयु ऐसे में जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए अप्‍लाई नहीं किया है, वे तुरंत hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। [caption id="attachment_445651" align="aligncenter" width="700"]Govt Jobs in Himachal HPSSC ने विभिन्न पदों पर आवेदन की तिथि बढ़ाई, जल्द करें अप्लाई[/caption] आवेदन की कितनी है फीस जानकारी के मुताबिक अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 360 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए शुल्‍क 120 रुपए रखा गया है। वहीं महिला कैंडिडेट्स और PWD उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।


Top News view more...

Latest News view more...