Mon, Jul 14, 2025
Whatsapp

पत्नी को पहले जमकर पीटा...फिर गोली मारकर फरार हुआ पति

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 12th 2021 03:24 PM
पत्नी को पहले जमकर पीटा...फिर गोली मारकर फरार हुआ पति

पत्नी को पहले जमकर पीटा...फिर गोली मारकर फरार हुआ पति

फरीदाबाद: बीती रात पल्ला थाना क्षेत्र के सूर्य विहार-3 में एक युवक ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने महिला की चीख पुकार सुनकर पुलिस को फोन किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। [caption id="attachment_557701" align="alignnone" width="300"] faridabad haryana news crime news, फरीदाबाद, हरियाणा न्यूज, क्राइम न्यूज, पति ने पत्नी को मारी गोली, फरीदाबाद में पति ने पत्नी को गोली मारी मौके पर पहुंची पुलिस[/caption] पुलिस के मुताबिक मिया बीवी दिल्ली जामिया यूनिवर्सिटी में अपने पिता के साथ रहते है और अक्सर वह अपने घर छुट्टीी होने पर आते जाते रहते हैं। बीती रात आपसी झगड़े के चलते पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गयाा है और आगे की कार्रवाई जारी है। [caption id="attachment_557702" align="alignnone" width="300"] faridabad haryana news crime news, फरीदाबाद, हरियाणा न्यूज, क्राइम न्यूज, पति ने पत्नी को मारी गोली, फरीदाबाद में पति ने पत्नी को गोली मारी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस[/caption] वहीं, पुलिस को सूचना देने वाले पड़ोसियों ने बताया की रात को वह अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी पड़ोस में रहने वाली ज्योति चिल्लाती हुई बार आई और कहा कि उसका पति उसे मार देगा। इसके बाद वह दोबारा जब घर अंदर गई तो गोली चलने की आवाज आई। इसके बाद महिला जोर जोर से चिल्ला रही थी की उसे गोली मारी गई है। उसकी जान बचा लो। इसके बाद पड़ोसियों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK