Fri, Dec 26, 2025
Whatsapp

हिमाचल: इनकम टैक्स भरने वाले बन गए गरीब किसान, पीएम किसान योजना से उड़ाए 12 करोड़

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 16th 2020 02:31 PM
हिमाचल: इनकम टैक्स भरने वाले बन गए गरीब किसान, पीएम किसान योजना से उड़ाए 12 करोड़

हिमाचल: इनकम टैक्स भरने वाले बन गए गरीब किसान, पीएम किसान योजना से उड़ाए 12 करोड़

शिमला। जिस "किसान सम्मान निधि योजना" को मोदी सरकार ने गरीब किसानों के लिए बनाया था उसका इनकम टैक्स भरने वाले लोगों ने भी फायदा उठा लिया। दरअसल हिमाचल प्रदेश में हजारों ऐसे लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया जो इसके पात्र ही नहीं थे। इसका खुलासा लाभार्थियों का डाटा इनकम टैक्स डाटा से मिलान करने पर हुआ है। [caption id="attachment_458276" align="aligncenter" width="700"]Income Tax Payee in PM Kisana Yojana हिमाचल: इनकम टैक्स भरने वाले बन गए गरीब किसान, पीएम किसान योजना से उड़ाए 12 करोड़[/caption] जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 11388 किसानों ने गरीब किसान बनकर 12 करोड़ उड़ा लिए हैं। ये सभी इस योजना के पात्र नहीं थे। इनमें कई सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारी भी शामिल है। अब प्रशासन ने इनसे वसूली करने की तैयारी कर ली है। राज्य सरकार ने सभी जिलाधीशों को आदेश दिए हैं कि एक माह के भीतर इनसे वसूली की जाए। [caption id="attachment_458278" align="aligncenter" width="700"]Income Tax Payee in PM Kisana Yojana हिमाचल: इनकम टैक्स भरने वाले बन गए गरीब किसान, पीएम किसान योजना से उड़ाए 12 करोड़[/caption] बता दें कि "किसान सम्मान निधि योजना" का लाभ उठाने के लिए किसान के नाम खेती वाली जमीन होनी चाहिए। सरकार के कर्मचारी या फिर सेवानिवृत्त कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। साथ ही सरकार ने कई शर्तें लगाई हैं लेकिन इसके बावजूद ऐसे लोगों ने इस योजना का लाभ उठा लिया जो इनकम टैक्स भरते हैं। यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के दो बड़े फैसले, दुकानदारों और पेंशनरों को दी बड़ी राहत यह भी पढ़ें- 60 लाख रुपए में बिका किसान का हीरा, इन पैसों से करेगा ये काम? [caption id="attachment_458275" align="aligncenter" width="700"]Income Tax Payee in PM Kisana Yojana हिमाचल: इनकम टैक्स भरने वाले बन गए गरीब किसान, पीएम किसान योजना से उड़ाए 12 करोड़[/caption] बता दें कि मोदी सरकार ने गरीब किसानों के उत्थान के लिए वर्ष 2018 में किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। योजना के तहत किसानों को हर साल में तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। अब तक सरकार दो-दो हजार रुपये की छह किस्तें किसानों के खातों में जमा कर चुकी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK