russia ukraine war: यूक्रेन की सेना में शामिल हुआ भारतीय युवक, रूस के खिलाफ लड़ेगा जंग
यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं। रूस की विशाल सेना के आगे यूक्रेन की सेना बहुत छोटी पड़ रही है। ऐसे में बाहरी देशों के पूर्व सैनिक या लोग भी यूक्रेनी सेना में शामिल होकर रूस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। इसी बीच भारत के तमिलनाडु का एक युवक यूक्रेनी सेना में शामिल होकर रूस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। खास बात ये है कि युवक पहले भारतीय सेना में शामिल होने के लिए परीक्षा भी दे चुका है, लेकिन उसका चयन नहीं हो पाया था।
युवक की पहचान सैनीकेश रविचंद्रन उम्र 21 साल के रूप में हुई है। वह कोयंबटूर का रहने वाला है और उसने रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए यूक्रेनी सेना ज्वाइन की है। उधर, भारतीय अधिकारियों ने भी कोयंबटूर में युवक के माता-पिता से पूछताछ की है। इस दौरान पता चला कि युवक पहले भारतीय सेना में शामिल होने के लिए परीक्षा दे चुका है।
[caption id="attachment_602855" align="alignnone" width="700"] सैनीकेश रविचंद्रन[/caption]
नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था सैनीकेश
सैनीकेश 2018 में यूक्रेन गया था। सैनीकेश खारकीव में नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। उसका कोर्स जुलाई 2022 में पूरा होना था, लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ गया। इस दौरान परिवार का संपर्क सैनीकेश से टूट गया, लेकिन जब परिजनों ने दूतावास से मदद मांगी तो बेटे से संपर्क हो पाया। सैनीकेश ने अपने माता पिता को यूक्रेनी सेना में शामिल होने की जानकारी दी।
दरअसल, रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को दुनिया के तमाम देशों का समर्थन मिल रहा है। ऐसे में यूक्रेन ने नई यूनिट International Legion बनाने का ऐलान किया था। खास बात ये है कि इसमें रूस का सामना करने के लिए अन्य देशों के लोग शामिल हो रहे हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि हमें विदेशी नागरिकों के हजारों आवेदन मिल रहे हैं। जो रूस का सामना करने के लिए हमारे साथ आना चाहते हैं और दुनिया की रक्षा करना चाहते हैं।
इन देशों के युवक हुए यूक्रेनी सेना में शामिल
बताया जा रहा है कि यूक्रेनी सेना की नई यूनिट में कई देशों के युवक शामिल हुए हैं। यूक्रेन की सेना के मुताबिक, इस यूनिट में अमेरिका, यूके, स्वीडन, लिथुआनिया, मैक्सिको और भारत के युवक शामिल हुए हैं।
रूस में पिछले 13 दिनों से जंग जारी है। एक तरफ जहां रूस यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर हमला कर रहा है वहीं यूक्रेन ने भी हार ना मानने की ठान ली है। रूस के हमले के लगभग दो हफ्ते बाद भी यूक्रेनी सेना ने रूसी सैनिकों को आगे बढ़ने से रोक रखा है। यूक्रेन के फोर्स के बहादुरी की पश्चिमी देश जहां जमकर प्रशंसा कर रहे हैं वहीं रूस के लगातार हमले के प्रति प्रतिबंध के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
First foreigners have already joined International Legion, Ukraine's volunteer military force, and are fighting outside of Kyiv. According to the Ukrainian Ground Forces, the volunteers came from the U.S., U.K., Sweden, Lithuania, Mexico, and India. ? Ukrainian Ground Forces pic.twitter.com/2TvelInMqa — The Kyiv Independent (@KyivIndependent) March 7, 2022